सऊदी अरब के एक निजी विमान में हुए हादसे में खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन के परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब फेनॉम 300 जेट विमान हैंपशायर के ब्लैकबुशे एयरपोर्ट पर लैंड होने वाला था, लेकिन वह निर्धारित सीमा से बाहर निकल गया.
पुलिस और यूके में सऊदी दूतावास ने इस घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि लैंडिग के समय विमान एक कार से टकरा गया और देखते ही देखते दोनों में आग लग गई. घटना स्थल के पास ही कारों की सेल लगी थी.
सूत्रों के मुताबिक हादसे के बाद घटनास्थल में काला धुंआ भर गया और कुछ अन्य कारों में ङी आग लग गई. सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी तरह की आतंकी साजिश से इंकार किया है. विमान अपना कंट्रोल खत्म होने के बाद 3,000 फीट प्रति मिनट की रफ्तार से नीचे आ रहा था और एक कार से टकराकर ध्वस्त हो गया.