बलूचिस्तान (Balochistan) में हुए एक आत्मघाती बम धमाके (Bomb Blast) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस धमाके में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 20 लोग घायल हुए हैं.पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक धमाका फ्रंटियर कॉर्प्स चेकपोस्ट पर किया था.
समाटीवी के मुताबिक शुरुआती जांच रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि हमला इलाके में पेट्रोलिंग कर रही फ्रंटियर कॉर्प्स की गाड़ी को निशाना बनाकर किया गया था. DIG के हवाले से धमाके में 5 किलो विस्फोटक इस्तेमाल होने की बात कही गई है.
बलूचिस्तान काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने हमले की पुष्टि की है और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.खबरों के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
बता दें कि इससे पहले बलूचिस्तान प्रान्त के क्वेटा शहर में बीते अगस्त के महीने में एक पुलिस वैन के पास विस्फोट हुआ था जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए थे. घायलों में 12 पुलिस कर्मी भी शामिल थे.
इसपर भी क्लिक करें- पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार का आरोप- हमे परेशान कर रहे, आत्महत्या की धमकी
इस घटना के बाद पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पीएम इमरान खान पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि "इमरान खान की पाकिस्तान सरकार को आतंकवादियों को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए और राष्ट्रीय कार्य योजना को लागू करना चाहिए." उन्होंने इस आतंकी हमले की निंदा भी की थी.