पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतकंवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों में से दो आतंकी अस्मतुल्ला और अब्दुर रहमान अफगानिस्तान के जबकि तीसरा मोहम्मद इब्राहीम पंजाब प्रांत का रहने वाला है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकवादियों की एक टेलीफोन वार्ता सुनी. उसके बाद शहर के बाहरी भाग में स्थित उनके ठिकाने पर कल छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से लैपटैप, संवेदनशील इमारतों के नक्शे और घृणा फैलाने वाला साहित्य मिला है. पूछताछ के लिए उनको अज्ञात स्थान पर रखा गया है.
इस बीच लाहौर पुलिस ने शहर के रायविंद इलाके से 20 संदिग्ध अफगानों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी जाहिद नवाज मारवात ने कहा, 'हमने पहचानपत्र नहीं होने पर रायविंद शहर से करीब 20 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनमें से ज्यादातर अफगान हैं.'