scorecardresearch
 

US: दोस्त के बाद टिकटॉक स्टार एंथोनी बारजस की भी मौत, डेट के दौरान मारी गई थी गोली

टिकटॉक पर एंथोनी बारजस (Anthony Barajas) के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वह मशहूर थे.

Advertisement
X
एंथोनी बारजस (फोटो - इंस्टाग्राम)
एंथोनी बारजस (फोटो - इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एंथोनी बारजस सोशल मीडिया स्टार थे
  • एंथोनी और उनकी दोस्त को गोली मारी गई थी

अमेरिका में जिस युवा टिकटॉक स्टार को गोली मारी गई थी, अब उसकी भी मौत हो गई है. 19 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार एंथोनी बारजस (Anthony Barajas) और उसकी दोस्त रेली गुडरिच (उम्र 18 साल) पर दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक थिएटर में जानलेवा हमला हुआ था, जहां दोनों डेट पर थे.

Advertisement

इसके बाद रेली गुडरिच की मौत हो गई थी. वहीं एंथोनी बारजस अबतक लाइफ सपोर्ट पर थे, लेकिन अब उनकी भी मौत हो गई है. एंथोनी बारजस की उम्र सिर्फ 19 साल थी.

टिकटॉक पर एंथोनी बारजस के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वह मशहूर थे. हालांकि, पुलिस को इस बात का अबतक कोई सबूत नहीं मिला है कि हत्या के पीछे एंथोनी बारजस का मशहूर होना था. जिस आरोपी को हत्या के शक में पकड़ा गया है, वह दोनों ही लोगों से पहली बार मिला था. उसने दोनों पर गोली क्यों चलाई, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं है. आरोपी फिलहाल जेल में है.

दोनों को पिछले हफ्ते बुधवार को गोली मारी गई थी. वे उस वक्त थियेटर में ‘द फोरएवर पर्ज’ नाम की फिल्म देख रहे थे. दोनों की बॉडी खून से लथपथ पड़ी मिलीं थी. दोनों पर गोली चलाने के आरोप में जोसेफ जिमेनेज नाम के शख्स को पकड़ा गया है. अब उसपर दूसरी हत्या का भी केस चलेगा. 20 साल का जोसेफ अगर दोषी पाया गया तो उसे मौत की सजा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement