अमेरिका (US) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने न्यूयॉर्क के एक सफल बिजनेसमेन की अपनी इमेज को एक सेलिब्रिटी, एक रियलिटी टेलीविजन स्टार और राष्ट्रपति के रूप में तब्दील किया. अब वे गुरुवार को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की ओपनिंग बेल बजाएंगे, क्योंकि उन्हें टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर भी चुना है.
ट्रंप की योजनाओं के बारे में जानकारी रखने वाले चार लोगों के मुताबिक, दिन के ट्रेडिंग की औपचारिक शुरुआत के लिए ट्रंप के वॉल स्ट्रीट में होने की उम्मीद है. एजेंसी ने बताया कि मैगजीन के सेलेक्शन के बारे में जानकारी रखने वाले एक शख्स के मुताबिक, गुरुवार को उन्हें TIME के 2024 पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में भी घोषित किया जाएगा.
जिन लोगों ने स्टॉक एक्सचेंज में ट्रंप की मौजूदगी और TIME पुरस्कार की पुष्टि की है, वे इस मामले पर पब्लिकली चर्चा करने के लिए अधिकृत नहीं हैं और उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर The Associated Press से बात की.
पहले भी TIME की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं ट्रंप
साल 2016 में जब ट्रंप पहली बार व्हाइट हाउस के लिए चुने गए थे, तब उन्हें पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना था. उन्हें इस साल के फाइनलिस्ट के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, X के मालिक एलन मस्क, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट के साथ इस साल के पुरस्कार के लिए लिस्ट किया गया था.
TIME ने गुरुवार सुबह, ऐलान से पहले सेलेक्शन की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. मैगजीन के स्पोक्सपर्सन ने बुधवार को कहा, "पब्लिकेशन से पहले TIME पर्सन 'ऑफ द ईयर' के लिए अपनी वार्षिक पसंद को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करता है."
यह भी पढ़ें: 'एजेंडाबाज' जॉर्ज सोरोस... मोदी, ट्रंप, पुतिन से लेकर जिनपिंग तक से नफरत, कुली से बने धनकुबेर!
अगले साल होगी ट्रंप की शपथ
डोनाल्ड ट्रंप, अगले साल 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जीत के बाद अपने पहले इंटरव्यू में डंके की चोट पर ट्रंप ने कहा था कि वह 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले में शामिल अपने समर्थकों को माफी देंगे. ट्रंप ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पहले दिन ही तेजी से काम करूंगा. मैं इस सिस्टम को समझता हूं. यह काफी भ्रष्ट सिस्टम है. उन्होंने कहा कि उनकी (समर्थकों) जिंदगी बर्बाद कर दी गई.
बता दें कि छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले में 1250 से अधिक लोगों को दोषी ठहराया गया. इनमें से 645 लोगों को कुछ दिनों से 22 सालों की सजा दी गई.