scorecardresearch
 

वेटिकन में पोप की नियुक्ति पर हलचल तेज

रोम में 115 निर्वाचक कार्डिनल के पहुंचने के साथ वेटिकन के नए पोप की नियुक्ति के सम्मलेन की तारीख पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Advertisement
X

रोम में 115 निर्वाचक कार्डिनल के पहुंचने के साथ वेटिकन के नए पोप की नियुक्ति के सम्मलेन की तारीख पर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

Advertisement

जनरल कांग्रीगेशन या सम्मेलन से पूर्व बातचीत के पांचवें दिन वेटिकन पहुंचे इटली के कार्डिनल क्रेसेन्जियो सेप ने पत्रकारों से कहा, 'हम विचार करेंगे.'

नियमित प्रेस विवरण के दौरान वेटिकन के प्रवक्ता फ्रेडरिको लोम्बार्डी ने गुरुवार को बताया कि सम्मेलन की तारीख अभी तय नहीं की गई है. उनके मुताबिक, सम्मेलन से पूर्व की चर्चाओं में वेटिकन का वित्त केंद्र में रहेगा जिसमें निर्वाचक कार्डिनल और पोप को चुनने में अयोग्य 80 साल से अधिक उम्र के कार्डिनल शामिल होंगे.

सम्मेलन स्थल विश्व प्रसिद्ध वेटिकन के सिस्टाइन चैपल को पांच मार्च से आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. कार्डिनल ने कहा है कि वह 24 मार्च को शुरू हो रहे इस्टर होली वीक के दौरान पोप की नियुक्ति करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement