टाइटैनिक जहाज को एक बार फिर समंदर में उतारे की तैयारी चल रही है. यही नहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि ये ' टाइटैनिक 2' दुनिया का सबसे सुरक्षित क्रूजशिप होगा, इसमें पर्याप्त संख्या में लाइफ बोट भी रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के एक अरबपति क्लाइव पलमर ने टाइटैनिक-2 का ब्लूप्रिंट जारी किया है और इसके 2016 तक सफर के लिए तैयार हो जाने की भी उम्मीद जताई है. इसके पहले सफर के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी रुचि भी दिखाई है.
अरबपति क्लाइव पलमर ने मंगलवार को ब्लूप्रिंट दिखाते हुए कहा कि टाइटैनिक-2 ऐसा जहाज होगा जहां सपने सच होंगे. इसका पहला सफर टाइटैनिक की तरह ही अटलांटिक से गुजरेगा. जहाज बनाने का काम जल्दी ही चीन में शुरू किया जाएगा. टाइटैनिक 2 भी टाइटैनिक की तरह ही होगा लेकिन इसमें सुरक्षा के खास इंतजाम होंगे.
पलमर के मुताबिक टाइटैनिक-2 में पर्याप्त लाइफबोट रहेंगी. हालांकि टाइटैनिक बनाने वालों ने इसे कभी न डूबने वाला जहाज करार दिया था पर पामर टाइटैनिक-2 के लिए ऐसा कुछ नहीं कहना चाहते हैं. उनका कहना है कि छेद करने पर कोई भी चीज डूब सकती है. ग्लोबल वॉर्मिंग के असर से अब उत्तरी अटलांटिक में पहले जितने आइसबर्ग नहीं रहे.
पलमर टाइटैनिक 2 से लोगों को टाइटैनिक का ही अनुभव देना चाहते हैं. इसके लिए इंटीरियर को टाइटैनिक के इंटीरियर की तरह ही रखने की योजना है. इसमें भी विशाल सीढ़ियां, टर्किश बाथ और पुराने दौर के क्लास डिविजन. इस जहाज में भी तीन पैसेंजर क्लास रखी जाएंगी जिनमें कोई घालमेल नहीं होगा.
इसके पहले सफर के टिकट खरीदने में 40,000 लोग अभी से रुचि दिखा चुके हैं. यह सफर इंग्लैंड के साउथेंपटन से शुरू होकर न्यू यॉर्क तक होगा. हालांकि हर चीज पुराने स्टाइल में ही रखी जाएगी पर आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी जैसे कि एयरकंडिशनिंग और सेफ्टी.
गौरतलब है कि न्यू यॉर्क के सफर पर निकला टाइटैनिक 1912 की एक रात बर्फीली चट्टान से टकराने के बाद अटलांटिक महासागर में डूब गया था. इसमें सवार 1500 से ज्यादा लोग मारे गए थे.