scorecardresearch
 

चीन की आपत्ति को दरकिनार कर वियतनाम को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल बेचेगा भारत

पर्रिकर की यात्रा के दौरान वे ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर चर्चा करेंगे. वियतनाम बीते पांच साल से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग कर रहा है.

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

Advertisement

एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए भारत ने वियतनाम को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बेचने का फैसला लिया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सिंगापुर और वियतनाम की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान इस डील पर अंतिम फैसला होने की संभावना है.

पर्रिकर की यात्रा के दौरान वे ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर चर्चा करेंगे. वियतनाम बीते पांच साल से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग कर रहा है. लेकिन पिछली यूपीए सरकार ने चीन की आपत्तियों के डर से वियतनाम को यह मिसाइल नहीं दी थी. इस फैसले को मोदी सरकार की विदेश नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस ने साथ में मिलकर विकसित किया है. यह सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक है.

Advertisement

चीन के साथ बढ़ी है तल्खी
चीन के साथ हाल में कई मुद्दों पर भारत की तल्खी सामने आई है. पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अजहर मसूद को यूएन से बैन कराने की भारत की कोशिशों को चीन ने विफल कर दिया था. इसके अलावा न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप-NSG में भारत की एंट्री की कोशिशों में भी चीन ने अड़ंगा लगाने की कोशिश की. दक्षिण चीन सागर विवाद में चीन के विरोधी माने जाने वाले वियतनाम को मिसाइल देने का फैसला कर भारत ने विदेश नीति में बड़े बदलाव का संकेत दिया है.

Advertisement
Advertisement