scorecardresearch
 

टॉम पर लगे आरोप गलत, वो हैं समर्पित पिताः वकील

अभिनेता टॉम क्रूज अपनी छह साल की बेटी सूरी से हमेशा ही बात करते रहते हैं. यह कहना है हॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार के वकील बर्ट फील्ड का.

Advertisement
X
टॉम क्रूज
टॉम क्रूज

अभिनेता टॉम क्रूज अपनी छह साल की बेटी सूरी से हमेशा ही बात करते रहते हैं. यह कहना है हॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार के वकील बर्ट फील्ड का.

Advertisement

फील्ड ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि 50 वर्षीय इस अदाकार ने पिछली गर्मियों में केटी होम्स से तलाक के बाद अपनी बेटी को भी त्याग दिया है.

क्रूज द्वारा खबर के खिलाफ एक मैगजीन के खिलाफ पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर का मानहानि का मुकदमा किए जाने के बारे में फील्ड ने कहा, ‘वह अपनी बेटी से रोजाना बात करते हैं, कभी-कभी तो एक ही दिन में कई बार उनकी बात होती है. मैगजीन में जो उनके हवाले से कहा गया है, यह उससे बिल्कुल अलग है.’

इस मामले में क्रूज और मैगजीन, दोनों ही पक्षों के वकील कल अदालत में हाजिर हुए थे. इस मुकदमे की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को तय की गयी है.

Advertisement
Advertisement