फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (emmanuel macron) पर एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने टमाटर फेंके. दरअसल, दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मैक्रों बुधवार को जनता के बीच पहुंचे थे. मैक्रों और उनके समर्थकों कार्यक्रम के दौरान उत्साह की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन भीड़ में मौजूद किसी शख्स ने उन पर टमाटर से हमला कर दिया. दरअसल, राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के बाद मैक्रों एक फूड मार्केट में पहुंचे थे और लोगों से बातचीत कर रहे थे.
टमाटर से हमले के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति का चेहरा लाल हो गया था, वहीं उनके आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें घेर लिया. मैक्रों को टमाटर के हमलों से बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने एक विशेष छात्रा खोल लिया और राष्ट्रपति को कवर कर लिया. घटना के दौरान मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति भी बन गई थी.
Emmanuel Macron made his first appearance since his election, he received tomato from the French crowd. pic.twitter.com/s6AnNM75TI
— 🍁En el barrio de Cortes viven residentes (@VecBarrioCortes) April 27, 2022
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. 37 सेकेंड के वीडियो में हमले के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति घटनास्थल से वापस रवाना हो गए. इमैनुएल मैक्रों चुनाव जीतने के बाद पहली बार लोगों के बीच पहुंचे थे. बता दें कि इमैनुएल मैक्रों अपने प्रतिद्वंद्वी मरीन ले पेन को हराकर दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति बने हैं.
मैक्रों से पहले केवल दो फ्रांसीसी राष्ट्रपति ही दूसरा कार्यकाल हासिल करने में सफल रहे हैं. इस बार फ्रांस के चुनावों में स्वास्थ्य, महंगाई, आय आदि बुनियादी चीजें बड़ी प्राथमिकता में थे. फ्रांस के 4.80 करोड़ मतदाता नए प्रेसिडेंट के भाग्य का फैसला किया. राष्ट्रपति पद की दौड़ में इस बार 12 प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे थे. फ्रांस में इस बार राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में अहम था. मौजूदा राष्ट्रपति 44 साल के इमैनुएल मैक्रों दोबारा कुर्सी पर काबिज होने के लिए मैदान में उतरे थे.
मैक्रों कई मामलों को लेकर लोगों के निशाने पर थे. चुनाव से पहले उन्होंने लोगों को सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने जैसी अलोकप्रिय योजना से प्रभावित करने की कोशिश की था. मुद्रास्फीति, महंगाई और ऐसी ही दूसरी समस्याओं के कारण मैक्रों की लोकप्रियता घटने का अनुमान लगाया गया था. इसके बावजूद वे दोबारा राष्ट्रपति चुने गए.
सितंबर 2021 में अंडे से किया गया था हमला
इससे पहले मैक्रों पर सितंबर 2021 में अंडे से हमला किया गया था. मैक्रों पर यह अटैक उस समय किया गया था, जब वह फ्रांसीसी गैस्ट्रोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए लियॉन का दौरा कर रहे थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
इससे पहले जून 2021 में मैक्रों को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था. उस समय वह दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के एक छोटे से शहर में जनता का अभिवादन कर रहे थे. उन्होंने तब हिंसा की निंदा की थी.
ये भी पढ़ें