अमेरिका में कोरोना वायरस संकट के बीच राष्ट्रपति चुनावों का जोर चल रहा है. हाल ही में डेमोक्रेट्स का कन्वेंशन खत्म हुआ है और बीते दिन रिपब्लिकन के कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. इस बीच भारत में मंगलवार को अमेरिका के चुनाव से जुड़ा एक ट्रेंड वायरल होने लगा, जिसमें अमेरिकी चैनल की एंकर डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन को लेकर बयान जारी कर रही हैं.
अमेरिकी चैनल फॉक्स न्यूज की प्रेंजेटर टॉमी लेहरन का एक वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन पर बात कर रही हैं और साथ ही भारत में अपने फैंस को संबोधित कर रही हैं.
My fellow Indians, Tomi Lahren thanks you for your support for Trump and his MAGA agenda.
— Ali-Asghar Abedi (@AbediAA) August 24, 2020
If you’re wise, you’ll watch until the end 🦉 #IndiansForTrump #MAGA2020 #maga #RNC2020 #rnc #Modi 🇮🇳 pic.twitter.com/06MjXSL7lK
वायरल वीडियो में टॉमी लेहरन ने कहा, ‘भारत के मेरे सभी फैंस को हेलो, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि आपने Make America Great Again एजेंडे का समर्थन किया है. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का कैंपेन अमेरिका को महान रखने पर है. क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप Owl की तरह बुद्धिमान हैं, जिसे आप लोग हिन्दी में उल्लू कहते हैं.’
Make America Ullu Again #ullu #TomiLahren 🦉
— Mohd Asim ~ عاصم (@MohdAsim1) August 25, 2020
आपको बता दें कि अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के वोटरों का बड़ा रोल है. ऐसे में ट्रंप की ओर से लगातार भारतीय मूल के वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. फॉक्स न्यूज को ट्रंप का समर्थक चैनल माना जाता है और कई बार खुले तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चैनल की तारीफ भी कर चुके हैं.
Haha. This guy paid Tomi Lahren through one of those celeb apps to say to supposed Indian MAGA people that Trump is wise as an owl("Ullu") - except she doesn't know that's actually an insult in Hindi. https://t.co/xqqJTtmQ22
— Vikram (@vikerman) August 25, 2020
अब टॉमी लेहरन अपने वीडियो में ट्रंप की बुद्धिमत्ता की तारीफ कर रही हैं, लेकिन ट्विटर पर लोगों को इसपर मीम बनाने का मौका मिल गया. कई लोग ट्विटर पर लिख रहे हैं कि एंकर की ओर से अपील की जा रही है कि एक उल्लू को राष्ट्रपति बना दिया जाए.
दरअसल, पश्चिमी देशों में उल्लू को बुद्धि के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. साथ ही उसकी बुद्धिमत्ता को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, यही ग्रीक कल्चर में भी होता है. लेकिन अगर भारतीय सभ्यता में देखें तो उल्लू को मूर्खता से जोड़ा जाता है लेकिन साथ ही लक्ष्मी के वाहन के तौर पर भी माना जाता है.