scorecardresearch
 

टोनी ब्लेयर पर लट्टू थीं रुपर्ट मर्डोक की पत्नी, सामने आई चिट्ठी

बताया जा रहा है कि मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक की तलाकशुदा बीवी वेंडी डेंग ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की दीवानी थीं. उनका टोनी ब्लेयर के लिए लिखा एक नोट सामने आया है जिसमें पूर्व ब्रिटिश पीएम की 'शानदार बॉडी और बहुत बहुत अच्छी टांगों और कूल्हों' की जमकर तारीफ की गई है.

Advertisement
X
टोनी ब्लेयर-वेंडी डेंग
टोनी ब्लेयर-वेंडी डेंग

बताया जा रहा है कि मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक की तलाकशुदा बीवी वेंडी डेंग ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की दीवानी थीं. उनका टोनी ब्लेयर के लिए लिखा एक नोट सामने आया है जिसमें पूर्व ब्रिटिश पीएम की 'शानदार बॉडी और बहुत बहुत अच्छी टांगों और कूल्हों' की जमकर तारीफ की गई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि साल की वेंडी डेंग तभी टोनी ब्लेयर के प्रति आकर्षित हो चुकी थीं जब वह रुपर्ट मर्डोक की पत्नी थीं और यही आकर्षण उनके तलाक की वजह बना. बताया जा रहा है कि चीन में पैदा हुई 45 साल की  डेंग ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा है, 'जो भी हो मैं टोनी को मिस कर रही हूं. क्योंकि वह बहुत बहुत प्यारे हैं और उनके कपड़े बहुत अच्छे होते हैं.'

उन्होंने आगे लिखा है, 'उनकी बॉडी बहुत अच्छी है और उनके टांगें और कूल्हे बहुत बहुत अच्छे हैं. वह छरहरे पतले और शानदार स्किन वाले हैं. उनकी नीली आंखों से मुझे प्यार है. स्टेज पर उनकी ताकत भी मुझे पसंद है. और क्या...और क्या...और क्या...'.

इस नोट के अंश 'वैनिटी फेयर' नाम की मैगजीन में प्रकाशित हुए हैं. हालांकि टोनी ब्लेयर ने डेंग से किसी भी तरह के अफेयर से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं था. वेंडी ने पिछले साल नवंबर में रुपर्ट मर्डोक से तलाक ले लिया था.

Advertisement

खबरों की मानें तो यह वेंडी का टोनी ब्लेयर के प्रति आकर्षण ही था जो मर्डोक के साथ उनके रिश्ते के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ और 14 साल पुरानी शादी टूट गई. इससे रुपर्ट को गहरा धक्का लगा क्योंकि वह ब्लेयर को अपना खास मानते थे.


       मर्डोक का लंदन स्थित घर (बाएं) और कैलिफोर्निया का फॉर्म हाउस

मैगजीन वैनिटी फेयर के मुताबिक, अक्टूबर 2012 में डेंग ने टोनी ब्लेयर को मर्डोक परिवार के कैलिफोर्निया स्थित फार्म हाउस पर वीकेंड मनाने का  यह कहते हुए न्यौता दिया कि इस दौरान उनके पति वहां नहीं होंगे. मैगजीन ने मर्डोक के एक स्टाफमेंबर के हवाले से लिखा है कि ब्लेयर पहले नहीं आना चाहते थे. लेकिन एक दिन वह आ पहुंचे. इस दौरान मिसेज मर्डोक का उनके साथ बर्ताव फ्लर्ट वाला था. वह उन्हें लुभा रही थीं.

स्टाफ मेंबर के मुताबिक, 'उन्होंने स्टाफ से पूछा कि मिस्टर मर्डोक कब आने वाले हैं. उन्हें बताया गया कि कल रात. इसके बाद टोनी ब्लेयर ने अपनी आंखें घुमाईं और थोड़ा तनाव वाला लुक दिया.' बताया जाता है कि इस दौरान डेंग ने अपने 82 साल के पति मर्डोक से कह रखा था कि वह लड़कियों के साथ फार्म हाउस पर वीकेंड मना रही हैं.

Advertisement


                 एक निजी जहाज पर हुई थी दोनों की मुलाकात

बताया जाता है कि मर्डोक को अपनी पत्नी के बारे में इसी साल ही शक हो गया और इस बारे में उन्होंने अपने स्टाफ से पूछताछ भी की थी. मैगजीन ने लिखा है कि उन्हें पता चल गया कि टोनी ब्लेयर एक से ज्यादा बार उनकी पत्नी से मिलने फॉर्म हाउस गए थे. बताया जाता है कि यह 27 अप्रैल की तारीख थी.

कुछ और सूत्रों के मुताबिक, ब्लेयर और डेंग न्यूयॉर्क के कार्लाइल होटल की एक निजी नौका में और मर्डोक के लंदन स्थित घर पर भी साथ देखे गए. टोनी ब्लेयर ने इस आर्टिकल पर कमेंट करने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री कई सालों से मर्डोक के मित्र हैं और उनकी बड़ी बेटी ग्रेस के 'गॉडफादर' भी रहे हैं.

उनके दोस्त बताते हैं कि वह जानते थे कि वेंडी डेंग 'भावनात्मक रूप से उन पर आश्रित' हो चुकी थीं लेकिन वह उनकी ओर से मुंह नहीं मोड़ पाए, क्योंकि उस वक्त वह मुश्किल दौर से गुजर रही थीं.

Advertisement
Advertisement