scorecardresearch
 

मोटापा बना आफत, प्‍लेन, ट्रेन और जहाज में नहीं मिली जगह

फ्रांस के एक युवक को मोटापे के इलाज के लिए अमेरिका जाना भारी पड़ गया, क्योंकि वो मोटापे के जिस मर्ज के इलाज के लिए गया था उसी बीमारी ने उसकी वापसी की राह रोक दी. केविन नाम का यह युवक लंदन में करीब दो हफ्ते तक अटका रहा.

Advertisement
X
केविन
केविन

फ्रांस के एक युवक को मोटापे के इलाज के लिए अमेरिका जाना भारी पड़ गया, क्योंकि वो मोटापे के जिस मर्ज के इलाज के लिए गया था उसी बीमारी ने उसकी वापसी की राह रोक दी. केविन नाम का यह युवक लंदन में करीब दो हफ्ते तक अटका रहा.

Advertisement

फ्रांस के केविन शेनिया का वजन 500 पाउंड यानी करीब 230 किलो है. ये वजन ही उसके लिए मुसीबत बन गया. दरअसल, केविन साल 2012 में मोटापे का इलाज कराने के लिए अमेरिका आया था, लेकिन वापसी मुश्किल हो गई. आपको बता दें कि उनके इतने ज्यादा वजन की वजह खानपान की बिगड़ी आदतें नहीं बल्कि हॉर्मोन के असंतुलन से जुड़ी एक बीमारी है.

बहरहाल, इलाज के बाद केविन को पिछले महीने न्‍यूयॉर्क से ब्रिटिश एयरलाइंस के जरिए लंदन लौटना था, लेकिन एयरलाइंस ने उसे प्‍लेन में जगह देने से इनकार कर दिया. इसके बाद केविन के घरवालों ने एक क्रूज कंपनी से संपर्क किया, लेकिन उसने भी मना कर दिया. तभी वर्जिन अटलांटिक एयरलाइंस ने हामी भरी और उसे लंदन तक पहुंचा दिया. यहां से केविन को यूरोस्टार ट्रेन में सवार होकर फ्रांस यानी अपने घर जाना था, लेकिन ट्रेन के मैनेजमेंट ने सुरक्षा कारणों को वजह बताते हुए उसका टिकट बुक करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

आखिर केविन को एक एम्बुलेंस और फिर बड़े से पानी के जहाज यानी कि फेसी से ब्रिटिश चैनल के रास्ते भेजा गया और वो बुधवार को अपने घर फ्रांस पहुंच गए.

Advertisement
Advertisement