नाइजीरियाई सेना ने 200 से अधिक स्कूली बच्चियों के अपहरण के लिए जिम्मेदार माने जा रहे बोको हराम के नेता मोहम्मद जकारी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जकारी को बीते शनिवार बालमो के जंगल में एक गहन पुलिस अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया.
पुलिस प्रवक्ता फ्रैंक एमबीए ने बताया कि 30 साल के जकारी को हाल ही 7 लोगों की हत्या का प्रमुख जिम्मेदार माना जा रहा है. बोको हराम के आतंकवादियों ने बीते 14 अप्रैल को बोरनो राज्य स्थित एक स्कूल से 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओं को अगवा कर लिया था, जिनमें से ज्यादातर अब भी लापता हैं.
आतंकवादी संगठन का कहना है कि वे लड़कियों को तब तक रिहा नहीं करेंगे, जब तक सरकार उनके साथियों को जेल से रिहा नहीं करेगी.
दूसरी ओर, सरकार का दावा है कि उसे अगवा लड़कियों के ठिकाने के बारे में जानकारी है, लेकिन बिना सोचे-समझे कोई कदम उठाने से उनकी जान जोखिम में पड़ सकती है.