ब्रसेल्स में हुए धमाकों ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कई अहम बातें बताई हैं. आप भी जानिए ब्रसेल्स हमले से जुड़ी दस बड़ी बातें.
1. हमला करने के पहले अरबी में चिल्ला रहे थे हमलावर
2. धमाके के पहले एयरपोर्ट में हमलावरों ने बरसाईं गोलियां
3. स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे एयरपोर्ट पर हुए धमाके
4. एयरपोर्ट में हुए धमाके इतने जबरदस्त थे कि इमारत हिली और खिड़कियां टूटीं
5. तीसरा धमाका यूरोपियन यूनियन के दफ्तर के पास हुआ
6. खबर लिखे जाने तक 17 की हुई मौत, कई घायल
7. छानबीन में एयरपोर्ट से दो जिंदा बम और तीन आत्मघाती बेल्ट बरामद
PIC: ब्रसेल्स में आत्मघाती धमाके, दहला एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन
8. रिपोर्टों की मानें तो एयरपोर्ट में हुआ हमला आत्मघाती था.
9. सिंगर अभिजीत की पत्नी और बेटा ब्रसेल्स में हैं सुरक्षित
10. भारत के सभी नागरिक ब्रसेल्स में हैं सुरक्षित