महिला सशक्तिकरण के प्रयास के तहत शुरू हुए फेमेन आंदोलन की धमक पेरिस फैशन वीक तक पहुंच गई. दो टॉपलेस प्रदर्शनकारी रैंप तक पहुंच गईं, लेकिन उनमें से एक को एक सुपरमॉडल ने घूंसा मार दिया.
देखें तस्वीरें: ...जब टी-शर्ट उतारकर पुतिन के पास पहुंची महिला
18 साल की मॉडल हॉली-मे सेकर ने माना है कि यह घटना उनकी जिंदगी की सबसे चौंकाने वाली घटना थी. सेकर ने माना कि उन्हें फेमेन प्रदर्शनकारी युवतियों की हरकत पर गुस्सा आ गया था.
'मैं बस खुद को छुड़ाना चाहती थी'
सफाई देते हुए हॉली-मे सेकर ने कहा, 'अर्धनग्न महिलाएं स्टेज पर चली आईं. मैंने उसे घूंसा मारा. मैं ऐसा नहीं चाहती थी पर उसने मेरी बांह पकड़ ली थी. मैं बस खुद को उससे छुड़ाना चाहती थी. कैटवॉक में मेरा 19वां नंबर था. मैं अपने पीछे हो रहा शोर-शराबा सुन सकती थी. तभी मैंने दो अर्धनग्न महिलाओं को देखा. उनके हाथ में मार्कर पेन था. उनमें से एक मेरे पास आ गई.'
देखें: एक बार फिर न्यूड हुई निशा यादव...
'उसने मेरी स्कर्ट उठाने की कोशिश की'
हॉली मे-सेकर ने बताया, 'उसने मेरी बांह पकड़ ली और मेरी स्कर्ट उठाने की कोशिश की. मैंने अपनी बांह खींचने के लिए इतना तेज जोर लगाया कि उसकी नाक पर मेरा घूंसा लग गया. मैं बहुत गुस्सा थी, पर मैं जानती थी कि मुझे प्रोफेशनल बने रहना है. इसलिए मैंने कैटवॉक पूरी की.'
देखें: अधिकारों के लिए यूरोप की सड़कों पर Topless होती महिलाएं
'काश दोनों को नीचे धकेल देती'
मॉडल हॉली मे-सेकर ने कहा, 'अब इस बारे में सोचने पर मुझे लगता है कि काश मैं दोनों को स्टेज से नीचे धकेल देती. उन्होंने मेरा फेवरेट शो बर्बाद कर दिया. नीना रिकी (डिजाइनर) के शो का मुझे काफी समय से इंतजार था. घटना के बाद जब मैं बैकस्टेज लौटी तो मुझसे किसी ने कुछ नहीं कहा. मैं खुद दंग रह गई थी.'
देखें: सोफिया हयात भी हुईं टॉपलेस
टॉपलेस प्रदर्शन के लिए जाना जाता है 'फेमेन'
गौरतलब है कि 'फेमेन' यूक्रेन की महिला प्रदर्शनकारियों का समूह है. 2008 में बना यह समूह दुनिया भर में महिलाओं के टॉपलेस प्रदर्शनों के लिए जाना जाता है. यह समूह, सेक्स टूरिस्टों, धार्मिक संस्थाओं, अंतरराष्ट्रीय विवाह एजेंसियों, लिंगवाद और धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ प्रदर्शन करता है. कीव और पेरिस में इनका मुख्य दफ्तर है.