अपनी टॉपलेस फोटो खींचकर फेसबुक पर पोस्ट करने वाली ट्यूनिशियाई लड़की अमीना के वकील होने का दावा करने वाले एक शख्स ने कहा है कि अमीना अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ है और पूरी तरह सुरक्षित है. बोशरा बेल हज मिदा जो कि महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले मशहूर कार्यकर्ता भी हैं, ने अमीना से जुड़ी विरोधाभासी खबरों के बीच ये बात कही.
कट्टरपंथियों को 19 साल की लड़की का Topless जवाब
उधर अमीना के समर्थन में पूरे अरब जगत की महिलाओं में कठमुल्लापन के खिलाफ विद्रोह की लहर चल पड़ी है. महिलाएं अमीना के समर्थन में महिलाएं फेसबुक पर टॉपलेस तस्वीरें अपलोड कर रही है और पुरुष भी अमीना का समर्थन कर रहे हैं और फेसबुक पर फोटो अपलोड कर रहे हैं.
टॉपलेस फोटो पोस्ट करने के बाद कट्टरपंथियों ने अमीना के खिलाफ फतवा जारी कर दिया था और उसे पत्थर मार-मार कर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
गौरतलब है कि अमीना ने कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी एक टॉपलेस तस्वीर खिंचाई और अपने शरीर पर लिखवा दिया....F*^K YOUR MORALS और इसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था जिसके बाद हड़कंप मच गया.
अमीना की फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद पूरे यूरोप और अफ्रीका में इस 19 साल की लड़की के लिए हजारों लोग समर्थन में भी उतर आए. अमीना नाम की इस लड़की के समर्थन में यूक्रेन की फीमेन ग्रुप ने टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया.
यूरोप और अरब देशों में भी महिलाओं ने अपने अपने तरीके से अमीना के समर्थन में अभियान चलाया. उधर करीब 16 हजार लोगों ने सिग्नेचर कैंपेन चलाकर अमीना को धमकी देने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.