भारतीयों के पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट दुबई की सैर अब महंगी हो जाएगी. वहां जाने वाले टूरिस्टों पर यूएई की सरकार ने एक नया टैक्स लगा दिया है.
खाड़ी देशों से प्रकाशित होने वाले अखबार 'गल्फ न्यूज' के मुताबिक 31 मार्च, 2014 के बाद आने वाले हर टूरिस्ट को यह नया टैक्स देना होगा. इसका नाम है 'टूरिज्म दिरहम'. यह प्रति व्यक्ति कम से कम 7 दिरहम (120 रुपए) और अधिकतम 20 दिरहम (341 रुपए) होगा. यह टैक्स न केवल होटलों और गेस्ट हाउसेज, बल्कि होलीडे होम पर भी लगेगा.
दुबई के शहजादे शेख हमदान बिन मुहम्मद राशिद अल मख्तूम ने यह आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह से प्राप्त राशि से अमीरात की मार्केटिंग की जाएगी और देश में टूरिज्म व कारोबार के विकास के लिए काम किया जाएगा.
इस धन को दुबई के टूरिज्म और कॉमर्स मार्केटिंग काउंसिल द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा. उसका कहना है कि इस तरह की फीस दुनिया के कई देशों में ली जाती है.