ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हथियार लिए एक आदमी द्वारा कई लोगों को एक कैफे के अंदर बंधक बनाने की खबर जैसे ही मीडिया में आई, चारों तरफ लोग इन बंधकों की सुरक्षा की दुआएं मांगने में जुट गए, लेकिन मुसीबत के इस माहौल में कुछ लोगों पर सेल्फी का पागलपन इस कदर हावी था कि उन्होंने बंधकों की जान की परवाह किए बगैर उस जगह के करीब जाकर अपनी सेल्फी ली.
सेल्फी की चाहत में लोग उस जगह के ज्यादा से ज्यादा पास गए, जहां बंदूक की नोक पर लोगों को बंधक बनाया गया. इन लोगों ने इस बात की परवाह नहीं की कि इससे बंधकों की जान पर मंडरा रहा खतरा और बढ़ सकता है.
इतना ही नहीं, ये लोगों ऐसी सेल्फी को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कर उनके साथ अपनी 'भावनाओं' का इजहार करने से भी बाज नहीं आए. कुछ लोगों ने तो अपनी सेल्फी को ज्यादा 'भरोसेमंद' और 'लाइव' दिखाने के लिए उस जगह के ज्यादा करीब जाकर टीवी कैमरे के पीछे खड़े होकर सेल्फी क्लिक कीं, कुछ लोगों तो इतनी खुशमिजाजी में सेल्फी क्लिक कीं, मानों वे किसी जश्न में शरीक हुए हों.
आपको बता दें कि सिडनी में एक बंदूकधारी ने सोमवार सुबह करीब 30 लोगों को एक कैफे में बंधक बना लिया था, जिसमें दो भारतीय भी शामिल थे.