scorecardresearch
 

सिडनी कैफे: अंदर बंधक थे लोग, बाहर ली जा रही थी Selfie

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हथियार लिए एक आदमी द्वारा कई लोगों को एक कैफे के अंदर बंधक बनाने की खबर जैसे ही मीडिया में आई, चारों तरफ लोग इन बंधकों की सुरक्षा की दुआएं मांगने में जुट गए, लेकिन मुसीबत के इस माहौल में कुछ लोगों पर सेल्फी का पागलपन इस कदर हावी था कि उन्होंने बंधकों की जान की परवाह किए बगैर उस जगह के करीब जाकर अपनी सेल्फी ली.

Advertisement
X
शर्मनाक! कैफे के अंदर बंधक लोग, बाहर सेल्फी
शर्मनाक! कैफे के अंदर बंधक लोग, बाहर सेल्फी

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हथियार लिए एक आदमी द्वारा कई लोगों को एक कैफे के अंदर बंधक बनाने की खबर जैसे ही मीडिया में आई, चारों तरफ लोग इन बंधकों की सुरक्षा की दुआएं मांगने में जुट गए, लेकिन मुसीबत के इस माहौल में कुछ लोगों पर सेल्फी का पागलपन इस कदर हावी था कि उन्होंने बंधकों की जान की परवाह किए बगैर उस जगह के करीब जाकर अपनी सेल्फी ली.

Advertisement

सेल्फी की चाहत में लोग उस जगह के ज्यादा से ज्यादा पास गए, जहां बंदूक की नोक पर लोगों को बंधक बनाया गया. इन लोगों ने इस बात की परवाह नहीं की कि इससे बंधकों की जान पर मंडरा रहा खतरा और बढ़ सकता है.

इतना ही नहीं, ये लोगों ऐसी सेल्फी को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पोस्ट कर उनके साथ अपनी 'भावनाओं' का इजहार करने से भी बाज नहीं आए. कुछ लोगों ने तो अपनी सेल्फी को ज्यादा 'भरोसेमंद' और 'लाइव' दिखाने के लिए उस जगह के ज्यादा करीब जाकर टीवी कैमरे के पीछे खड़े होकर सेल्फी क्लिक कीं, कुछ लोगों तो इतनी खुशमिजाजी में सेल्फी क्लिक कीं, मानों वे किसी जश्न में शरीक हुए हों.

आपको बता दें कि सिडनी में एक बंदूकधारी ने सोमवार सुबह करीब 30 लोगों को एक कैफे में बंधक बना लिया था, जिसमें दो भारतीय भी शामिल थे.

Advertisement
Advertisement