scorecardresearch
 

मिस्र: पटरी से उतरी ट्रेन, 60 लोग घायल

दुर्घटनास्थल पर 40 से अधिक एंबुलेंस भेजी गईं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
X
हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल
हादसे में 60 से ज्यादा लोग घायल

Advertisement

मिस्र के बेनी सुएफ शहर में एक ट्रेन के पलट जाने से करीब 60 लोग घायल हो गए. ट्रेन असवान से काहिरा आ रही थी इसी दौरान ट्रेन बेनी सुएफ में अल शेन्नवेया गांव के निकट पटरी से उतर गई और उसके दो डिब्बे पलट गए.

चिकित्सकीय एवं सुरक्षा सूत्रों ने ये जानकारी देते हुए इस हादसे के बारे में बताया.

दुर्घटनास्थल पर 40 से अधिक एंबुलेंस भेजी गईं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.

Advertisement
Advertisement