मिस्र के बेनी सुएफ शहर में एक ट्रेन के पलट जाने से करीब 60 लोग घायल हो गए. ट्रेन असवान से काहिरा आ रही थी इसी दौरान ट्रेन बेनी सुएफ में अल शेन्नवेया गांव के निकट पटरी से उतर गई और उसके दो डिब्बे पलट गए.
चिकित्सकीय एवं सुरक्षा सूत्रों ने ये जानकारी देते हुए इस हादसे के बारे में बताया.
दुर्घटनास्थल पर 40 से अधिक एंबुलेंस भेजी गईं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.