ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार सुबह ट्रांस एशिया का एक यात्री विमान क्रैश
हो गया है. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 लोगों को
सुरक्षित निकाल लिया गया है. बताया जाता है कि 31 लोग अभी भी लापता हैं.
विमान में कुल 58 लोग सवार थे. राहत और बचाव कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक, यात्री विमान GE235 चीन से चला था और उसमें सवार 53 यात्रियों में से 31 टूरिस्ट थे. यात्रियों में 2 बच्चे भी शामिल थे. बुधवार सुबह विमान अचानक ताइपे नदी में गिर गया. इस हादसे में 9 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. जबकि दर्जनों लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. दुर्घटना क्यों हुई, इस बाबत अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है.
वीडियो में देखें, कैसे क्रैश हुआ विमान-