scorecardresearch
 

नाइजीरिया: मस्जिद में आत्मघाती हमला, 120 की मौत

नाइजीरिया की एक प्रमुख मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट किए और हमलावरों ने बंदूक से गोलीबारी की. हमले में कम से कम 120 लोग मारे गए और 270 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
nigeria blast
nigeria blast

नाइजीरिया की एक प्रमुख मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट किए और हमलावरों ने बंदूक से गोलीबारी की. हमले में कम से कम 120 लोग मारे गए और 270 अन्य घायल हो गए. बोको हरम ने काटे 10 लोगों के हाथ

Advertisement

देश के सबसे बड़े शहर कानो की 'ग्रैंड मॉस्क' में यह हमला जुमे की नमाज शुरू होते ही किया गया. यह मस्जिद नाइजीरिया के दूसरे सबसे वरिष्ठ मुस्लिम धार्मिक गुरू अमीर ऑफ कानो मुहम्मद सनुसी द्वितीय के पैलेस से लगी है. उन्होंने पिछले हफ्ते ही नागरिकों से बोको हरम के खिलाफ हथियार उठाने की अपील की थी.

विस्फोट से पहले आज पूर्वोत्तर शहर मैदुगुरी में एक मस्जिद पर एक बम हमले को नाकाम कर दिया गया था. पांच दिन पहले शहर में दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने 45 से अधिक लोगों को मार दिया था. राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता एमानुअल ओजुक्वू ने बताया कि हमलावरों ने खुद को एक के बाद एक विस्फोट करके उड़ा दिया और फिर बंदूकधारियों ने बचकर भाग रहे लोगों पर गोलियां चलाईं.

उन्होंने बताया कि ये तो पता नहीं कि हमलावर पुरुष थे या महिला लेकिन नाराज भीड़ ने चार बंदूकधारियों को मार गिराया. चश्मदीदों के मुताबिक, उन्हें आग के हवाले कर दिया गया. एएफपी के एक संवाददाता ने मुर्तला मोहम्मद स्पेशलिस्ट अस्पताल में 92 शव गिने. लेकिन बाद में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कम से कम 120 लोग मारे गए हैं और 270 घायल हो गए.

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement