जर्मनी के एक धार्मिक फोरम में शुक्रवार को अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. वहां अचानक 3 टॉपलेस युवतियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें घसीटते हुए बिल्डिंग से बाहर कर दिया गया.
बर्लिन शहर के एक हॉल में चल रहे बर्लिन इस्लाम वीक के दौरान उस समय सब हक्के-बक्के रह गए जब फेमेन के सदस्यों ने हॉल में धार्मिक कठोरता के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए. उन्होंने अपने शरीर पर शरिया कानून की कुछ लाइनें भी लिखी हुईं थीं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी एक महिला को घसीटते हुए बिल्डिंग से बाहर ले जा रहे हैं, जबकि वहां खड़ी एक महिला अपने मोबाइल फोन से इस पूरे मामले को रिकॉर्ड कर रही है. एक अन्य तस्वीर में तीन महिलाएं स्टेज पर दिख रही हैं. यहां किसी मुद्दे पर बातचीत चल रही थी, लेकिन महिलाएं मंच पर चढ़ गईं और नारेबाजी करने लगीं.
पूर्वी यूरोप से शुरू हुआ फेमेन संगठन इस तरह के न्यूड प्रदर्शन के लिए मशहूर है. यह ग्रुप अक्सर सरकार और अन्य संगठनों के ऐसे मुद्दों के खिलाफ न्यूड प्रदर्शन करता रहा है, जिनसे वे सहमत नहीं होते हैं. बर्लिन इस्लाम वीक का आयोजन नास्तिकों, अन्य धर्म को माननेवालों और मुस्लिमों के लिए भी खुला है.