scorecardresearch
 

अब खालिस्तानी पन्नू बोला- बहुत हुआ ट्रूडो का अपमान, बंद करो कनाडा में भारतीय दूतावास, फिर से रेफरेंडम कराने का किया ऐलान

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 10 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो की भारत यात्रा के दौरान SFJ ने कनाडा के सरे में जनमत संग्रह कराया था. इस दौरान पन्नू ने भारत विरोधी नारे भी लगाए थे. अब पन्नू के संगठन ने 29 अक्टूबर को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
गुरपतवंत सिंह पन्नू 10 सितंबर को सरे में नजर आया था.
गुरपतवंत सिंह पन्नू 10 सितंबर को सरे में नजर आया था.

भारत में आयोजित G-20 समिट से लौटे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की घर में लगातार आलोचना हो रही है. कनाडा में न सिर्फ विपक्ष बल्कि मीडिया भी भारत में जस्टिन ट्रूडो के अपमान का दावा कर रहा है. अब भारत में प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने भी भारत पर एम ट्रूडो का अपमान करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं SFJ ने कनाडा में भारतीय दूतावास को बंद करने की अपील की है. 

Advertisement

SFJ ने कनाडा सरकार से राजधानी ओटावा में भारतीय दूतावास को बंद करने और उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुलाने की अपील की है. एसएफजे ने कहा कि वह 29 अक्टूबर को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खालिस्तान जनमत संग्रह आयोजित करेगा.

पन्नू ने लगाए भारत विरोधी नारे

गुरपतवंत सिंह पन्नू की ये धमकी ऐसे वक्त पर आई, जब 10 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो की भारत यात्रा के दौरान SFJ ने कनाडा के सरे में जनमत संग्रह कराया था. इस कार्यक्रम में 5000 से 7000 खालिस्तान समर्थक इकट्ठा हुए थे. इतना ही नहीं लंबे समय से अंडरग्राउंड चल रहा पन्नू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था. उसने सभा को संबोधित करते हुए, भारत के टुकड़े करने की धमकी दी थी. उधर, भारत में जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और इनसे सख्ती से निपटने के लिए कहा था. 

Advertisement

पन्नू कड़ी सुरक्षा में जनमत संग्रह के कार्यक्रम में पहुंचा था. यह कार्यक्रम सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में आयोजित किया गया था. यहीं पर इस साल जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

घर में घिरे जस्टिन ट्रूडो 

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अपने घर में ही आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. कनाडा की मीडिया और विपक्षी नेताओं का कहना है कि जी-20 समिट में भारत और अन्य देशों द्वारा जस्टिन ट्रूडो को उपेक्षित किया गया. 

वहीं, कनाडा के समाचार पत्र टोरंटो सन ने पीएम मोदी के साथ ट्रूडो की तस्वीर छापी. इसका टाइटल दिया गया...'दिस वे आउट'. अखबार ने जो तस्वार छापी, उसमें पीएम मोदी ट्रूडो से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही ट्रूडो को आगे बढ़ने के लिए इशारा कर रहे हैं. अखबार ने आगे लिखा, ट्रूडो को लगता है कि भारत में जी-20 में उनके कुछ दोस्त हैं. 

 

इतना ही नहीं टोरंटो सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के प्रेस फोटोग्राफर सीन किलपैट्रिक की खींची एक तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रूडो के चेहरे पर उंगली दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोई भी खुश नहीं दिख रहा, दोनों के चेहरे पर तनाव नजर आ रहा है और बाइडेन कुछ बोलते दिख रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement