scorecardresearch
 

कोरोना को लेकर फिर चीन पर बरसे ट्रंप, अब बीमारी को नाम दिया 'कुंग फ्लू'

राष्ट्रपति ट्रंप शुरू से कोरोना वायरस को लेकर चीन को कोसते रहे हैं और उनका कहना है कि यह बीमारी मध्य चीन के शहर वुहान से फैली. उनका आरोप है कि पिछले साल आई इस बीमारी को दुनिया में पूरी तरह फैलने तक बीजिंग ने दबा कर रखा.

Advertisement
X
राष्ट्रपति ट्रंप की फाइल फोटो (AP)
राष्ट्रपति ट्रंप की फाइल फोटो (AP)

Advertisement

  • कोरोना वायरस से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित
  • ट्रंप ने कहा- कोरोना महामारी फैलाने के पीछे चीन

दुनिया में फैली कोरोना महामारी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को कसूरवार ठहराया है. ट्रंप का मानना है कि दुनिया में कोरोना वायरस फैलाने के पीछे चीन का हाथ है. इस बीमारी की चपेट में आकर दुनिया में 450,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कोरोना को चीन से जोड़ते हुए इसे 'कुंग फ्लू' का नाम दिया है.

राष्ट्रपति ट्रंप शुरू से कोरोना वायरस को लेकर चीन को कोसते रहे हैं और उनका कहना है कि यह बीमारी मध्य चीन के शहर वुहान से फैली. उनका आरोप है कि पिछले साल सामने आई इस बीमारी को दुनिया में पूरी तरह फैलने तक बीजिंग ने दबा कर रखा. ट्रंप प्रशासन के कई अधिकारी इसे वुहान वायरस भी कहते हैं क्योंकि इसका प्रसार वहीं से शुरू हुआ था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को ओकलाहोमा के तुलसा में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. अमेरिका में कोरोना फैलने के बाद उनकी यह पहली रैली थी. रैली में उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक ऐसी बीमारी है, जिसे इतिहास में सबसे ज्यादा नामों से पुकारा जाता है. उन्होंने कहा, मैं इसे कुंग फ्लू का नाम दे सकता हूं. मैं इसे 19 अलग-अलग नामों से पुकार सकता हूं. कई लोग इसे वायरस बोलते हैं जो कि यह है. कई लोग फ्लू बोलते हैं. दोनों में कोई अंतर नहीं है. बता दें, कुंग फू चीन का मार्शल आर्ट है जिसमें लोग हाथ और पैरों से लड़ते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है, जिसमें अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो 80 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 450,000 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी इस बीमारी का कहर जारी है जहां कुल मामले 4 लाख को पार कर गए हैं.

Advertisement
Advertisement