scorecardresearch
 

अमेरिकी ब्यूरोक्रेसी को 'क्लीन' करेंगे एलॉन मस्क और भारतवंशी विवेक रामास्वामी, ट्रंप ने सरकार में किया शामिल

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये दोनों बेहतरीन शख्स मिलकर मेरी सरकार में ब्यूरोक्रेसी को क्लीन करने से लेकर बेफिजूल खर्च में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों के रिस्ट्रक्चर पर काम करेंगे.

Advertisement
X
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी
एलन मस्क और विवेक रामास्वामी

डोनाल्ड ट्रंप अगले साल 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. लेकिन इससे पहले वह अपनी टीम का गठन करने में जुटे हैं. कई बड़े पदों पर नियुक्तियों के बाद उन्होंने एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 

Advertisement

एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DoGE) विभाग की अगुवाई करेंगे. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.

ट्रंप ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेट एलॉन मस्क अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी की अगुवाई करेंगे, जो सेव अमेरिका मूवमेंट के लिए जरूरी है. दोनों बेहतरीन शख्स मिलकर मेरी सरकार में ब्यूरोक्रेसी को क्लीन करने से लेकर बेफिजूल खर्च में कटौती करने, गैरजरूरी नियमों को खत्म करने और संघीय एजेंसियों के रिस्ट्रक्चर पर काम करेंगे. यह संभवत: हमारे समय का द मैनहट्टन प्रोजेक्ट बन सकता है. रिपब्लिकन नेताओं ने लंबे समय से DOGE के उद्देश्यों को पूरा करने का सपना देखा है. 

मैनहटन प्रोजेक्ट दरअसल अमेरिकी सरकार का वो प्रोजेक्ट था, जिसके तहत अमेरिका ने परमाणु बम तैयार किया था.

Advertisement

मस्क ने अमेरिकी कैबिनेट में शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी. उन्होंने कहा कि इससे सरकारी पैसे की बर्बादी करने वाले लोगों को सीधा मैसेज जाएगा. 

वहीं, विवेक रामास्वामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एलॉन मस्क हम इसे हल्के में नहीं लेंगे बल्कि गंभीरता से काम करेंगे.

बता दें कि रामास्वामी ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी पेश की थी. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दावेदारी वापस लेकर ट्रंप का समर्थन किया था.

मालूम हो कि इससे पहले ट्रंप ने माइक वॉल्ट्ज को अपना राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था. अमेरिकी सीनेट में इंडिया कॉकस के प्रमुख वॉल्ट्ज अमेरिका की मजबूत डिफेंस स्ट्रैटेजी की वकालत करते हैं. वह देश की सुरक्षा को और मजबूत करने के ट्रंप के वादों के पुरजोर हिमायती हैं. माइक वॉल्ट्ज रूस-यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट में लंबे समय से चल रहे युद्ध के बीच अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन और कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) के पूर्व प्रमुख टॉम होमन को बॉर्डर जार नियुक्त किया था. आक्रामक बॉर्डर एनफोर्समेंट के समर्थक होमन सीनेट दक्षिणी और उत्तरी दोनों सीमाओं के साथ ही समुद्री और विमानन सुरक्षा की देखरेख करेंगे. इसके अलावा वे निर्वासन का कामकाज भी देखेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement