अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने एंटी-रिवेंज पोर्न बिल को लेकर मेलानिया की पहल को सराहा.
सदन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह हुत बहुत भयावह है. बदला लेने की नीयत से जानबूझकर या बिना किसी सहमति के निजी तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करना या फिर तस्वीरों से छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करने पर लगाम लगाने की जरूरत है.
ट्रंप ने इस विधेयक को वक्त की जरूरत बताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं खुद भी इस बिल का सहारा लूंगा. जिस तरह से मुझे ऑनलाइन प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा है. किसी को नहीं करना पड़ा होगा.
मेलानिया ट्रंप की ओर से इस विधेयक के प्रस्ताव को पेश किया गया था. दरअसल इस बिल के पारित होने के बाद अमेरिका में बिना सहमति के या जानबूझकर निजी तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करना अपराध की श्रेणी में आ जाएगा.
इससे पहले सोमवार को मेलानिया ट्रंप ने कैपिटल हिल का दौरा किया था, जहां उन्होंने सांसदों और अन्य लोगों के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में इस विधेयक में बिना सहमति के तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करने या तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ उन्हें पोस्ट करने के खतरे पर बात की गई.
इस दौरान मेलानिया ने सांसदों से इस बिल का समर्थन करने की अपील की. इस बिल के तहत रिवेंज पोर्न को अपराध की श्रेणी में लाया गया है और डीपफेक पॉर्नोग्राफी से सुरक्षा की बात कही गई है. लेकिन अभी यह संसद से पारित नहीं हुआ है.
बता दें कि इस विधयेक का बिल Take it Down Act है, जिसे टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और मिनेसोटा की सीनेटर एमी क्लोबुचर की ओर से पेश किया गया था.