scorecardresearch
 

ट्रंप ने ट्रूडो को कह दिया 'गवर्नर', सोशल मीडिया पर लोग उड़ाने लगे कनाडाई PM का मजाक

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर कर खुशी हुई. मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर अपनी चर्चा जारी रख सकें. इसके नतीजे बेहतरीन होंगे. 

Advertisement
X
जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप से उनके रिजॉर्ट पर की थी मुलाकात. (AP Photo)
जस्टिन ट्रूडो ने डोनाल्ड ट्रंप से उनके रिजॉर्ट पर की थी मुलाकात. (AP Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप चर्चा में बने हुए हैं. उनका अभी आधिकारिक तौर पर शपथ लेना बाकी है. लेकिन वह देश की नीतियों से लेकर आगामी योजनाओं तक कई बड़ी प्लानिंग कर चुके हैं. ऐसे में अब उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कह डाला है. लेकिन क्यों?

Advertisement

ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर कर खुशी हुई. मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर अपनी चर्चा जारी रख सकें. इसके नतीजे बेहतरीन होंगे. 

ट्रंप की इस प्रतिक्रिया के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिर ट्रंप ने ट्रूडो को गवर्नर क्यों कहा? फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल ट्रूडो हाल ही में अमेरिकी दौरे पर गए थे. इस दौरान ट्रंप ने अपने आवास मार-ए-लागो में ट्रूडो के साथ डिनर भी किया.

ट्रंप ने डिनर के दौरान ट्रूडो को ऑफर दिया था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए. हालांकि, यह ऑफर मजाक-मजाक में दिया गया था. लेकिन ट्रूडो ये सुनकर असहज हो गए और हंसने लगे.

बता दें कि ट्रूडो ने अमेरिका का ये दौरा ट्रंप के उस ऐलान के बाद किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि शपथ लेने के बाद वह अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने कहा था कि कनाडा से अमेरिका में अवैध तरीके से आ रहे प्रवासियों की वजह से यह फैसला लिया जा सकता है. क्योंकि ट्रूडो इन अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने में असफल रहे हैं.

Advertisement

ट्रूडो ने ट्रंप से क्या कहा था?

इस दौरान ट्रूडो ने ट्रंप से कहा था कि अमेरिका के इन प्रस्तावित टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. इस पर ट्रंप ने कथित तौर पर कहा था कि अगर कनाडा इन टैरिफ की मार को नहीं झेल सकता तो उसे अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए और ट्रूडो इसके गवर्नर बन सकते हैं.

ट्रूडो को लेकर ट्रंप की इस प्रतिक्रिया के बाद सोशल मीडिया पर लोग ट्रूडो का मजाक उड़ाने लगे और ट्रंप की पीठ थपथपा रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने का कि ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर ऑफ द ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा बोल दिया है. अगर कनाडा, अमेरिका का हिस्सा बन गया तो यह दुनिया का सबसे बड़ा देश होगा और इस तरह इस मामले में यह रूस को पछाड़ देगा.

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि ट्रंप ने ट्रूडो को ट्रोल कर दिया है. उन्हें गवर्नर बता दिया. इस ग्रह पर कोई भी ट्रूडो को पसंद नहीं करता क्या?

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें कनाडा को अमेरिका में मिला देना चाहिए. ट्रूडो को डिपोर्ट कर देना चाहिए और ब्रॉक लेसनर को गवर्नर बना देना चाहिए.

Advertisement

एक अन्य यूजर ने कहा कि आधा कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाएगा और आधा कनाडा खालिस्तान बन जाएगा. अब सवाल ये है कि क्या ट्रूडो अमेरिका के 51वें राज्य का गवर्नर बनना पसंद करेंगे या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बनना पसंद करेंगे?

Live TV

Advertisement
Advertisement