scorecardresearch
 

राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उ्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बोले- US में बैन हो मुस्लिमों का प्रवेश

बराक ओबामा देश से मुसलमानों के प्रति भेदभाव खत्म करने की अपील करते हैं. लेकिन राष्ट्रपति पद की दौड़ में चल रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इस अपील के अगले ही दिन देश में मुसलमानों के प्रवेश पर ही रोक लगाने की मांग कर देते हैं. अमेरिका में इस पर विवाद खड़ा हो गया है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की धार्मिक भेदभाव खत्म करने की अपील के अगले ही दिन रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रमुख उम्मीदवार माने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर ही बैन लगाने की पैरवी कर विवाद खड़ा कर दिया. साथ ही अपने प्रतिद्वंद्वियों को सुनहरा मौका भी दे दिया.

क्या है पूरा मसला
दरअसल ट्रंप की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि अमेरिका में तब तक मुसलमानों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा देनी चाहिए जब तक कि देश के प्रतिनिधि यह पता न लगा लें कि आखिर यहां क्या चल रहा है. उन्होंने यह बयान प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर दिया. जबकि ओबामा ने सोमवार को ही राष्ट्र के नाम संबोधन में मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव खत्म करने की अपील की थी.

Advertisement

क्या कहती है प्यू की रिपोर्ट
ट्रंप के ही बयान में प्यू रिसर्च की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. इसके मुताबिक प्यू ने पाया है कि मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी के बड़े हिस्से में अमेरिकी लोगों के लिए नफरत भरी है. 25 फीसदी लोगों ने माना कि अमेरिका में वहीं के लोगों के खिलाफ हिंसा ग्लोबल जिहाद का परिणाम है. 51 फीसदी ने कहा कि अमेरिका में मुसलमानों को शरिया को मानने की आजादी मिलनी चाहिए.

इस पर ट्रंप ने जारी किया यह बयान
ट्रंप ने कहा कि इस समस्या को समझना पड़ेगा कि यह नफरत आखिर फैल कहां से रही है . जब तक यह पता न चल जाए कि खतरा बना हुआ है और तब तक हमारा देश उन लोगों के हमलों का शिकार नहीं हो सकता जो सिर्फ और सिर्फ जिहाद में यकीन रखते हों और जिन्हें मानव जीवन के प्रति कोई सम्मान नहीं है.

हिलेरी क्लिंटन बोलीं- पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं ट्रंप
विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इस बयान के लिए ट्रंप की निंदा की है. उन्होंने ट्रंप को पूर्वाग्रह से ग्रस्त बताते हुए उनके बयान को हास्यास्पद बताया है और कहा है कि ऐसे तो हम और असुरक्षित हो जाते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement