scorecardresearch
 

ट्रंप के पसंदीदा अमेरिकी जज पर लगा यौन शोषण का आरोप, गवाही के दौरान रो पड़े

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से वहां की सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नॉमिनेट किए गए ब्रेट कवाना ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप से इनकार किया है. गुरुवार को उनकी अमेरिका की सेनेट कमिटी के सामने पेशी हुई.

Advertisement
X
सेनेट कमिटी के सामने पेशी के दौरान कवाना (फोटो, AP)
सेनेट कमिटी के सामने पेशी के दौरान कवाना (फोटो, AP)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से वहां की सुप्रीम कोर्ट के लिए बतौर जज नॉमिनेट किए गए ब्रेट कवाना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. उन पर यौन शोषण का आरोप लगा है. क्रिस्टीन ब्लेसी फोर्ड नाम की यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाली महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि करीब 36 साल पहले कवाना ने उनका यौन शोषण किया था. इसी आरोप के मद्देनजर गुरुवार को सेनेट कमिटी के सामने उनकी पेशी हुई. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे इल्जाम को बेबुनियाद बताया. साथ ही उन्होंने सेनेट कमिटी के सामने हुई अपनी गवाही को 'राष्ट्रीय शर्म' भी करार दिया है.

53 साल के जज के ऊपर लगे आरोप ने ट्रंप प्रशासन की उस मुहिम बड़ा झटका दिया है, जिसके तहत अमेरिका की सबसे बड़ी अदालत में दक्षिणपंथी विचारधारा के जज की नियुक्ति की कोशिश की जा रही है. ट्रंप इस मामले को लेकर कितने दबाव में है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कहा है कि वे कवाना को नॉमिनेट करने के अपने फैसले पर फिर से विचार कर सकते हैं.

Advertisement

बयान देते समय रो पड़े

सेनेट कमिटी के सामने पेश कवाना ने कहा, 'मैं साफ तौर पर डॉ. ब्लेसी फोर्ड के आरोप से इनकार करता हूं. मैंने स्कूल, कॉलेज या कभी किसी का यौन शोषण नहीं किया है. मैं बेकसूर हूं.' अपनी गवाही के दौरान कवाना को कई बार रोते हुए तो कभी गुस्से में भी देखा गया. इससे पहले कवाना ने कहा था कि झूठे आरोप के चलते उनका और उनके परिवार का नाम हमेशा के लिए खराब हो चुका है. लेकिन उन्होंने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं लूंगा. मैं  डरकर इस प्रक्रिया को वापस नहीं लूंगा. आप मुझे फाइनल वोटिंग में हरा सकते हैं, लेकिन आप मुझे कभी नाम वापस लेने पर मजबूर नहीं कर सकते.'

ब्लेसी का भी गला रूंधा

सेनेट कमिटी के सामने चार घंटे तक चली अपनी गवाही के दौरान 51 साल की ब्लेसी फोर्ड बहुत भावुक दिखीं. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का 100 फीसदी यकीन है कि मेरे साथ जबर्दस्ती करने वाले कवाना ही थे और यह गलत पहचान का मामला बिल्कुल नहीं है. मैं यहां इसलिए नहीं हूं क्योंकि मैं यहां होना चाहती हूं. मैं डरी हुई हूं. मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि मुझे लगता है कि एक नागरिक के रूप में मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं आपको यह बताऊं कि मेरे साथ क्या हुआ था.' पेशी के दौरान ब्लेसी का गला रूंध गया.  बता दें कि ब्लेसी के आरोप के मुताबिक 1982 में हाई स्कूल पार्टी के दौरान कवाना ने मेरीलैंड इलाके में मौजूद एक घर में ब्लेसी का यौन शोषण किया था. ब्लेसी फोर्ड मनोविज्ञान पढ़ाती हैं. उनकी शादी हो चुकी है और वे दो बच्चों की मां हैं.

Advertisement

मुझे लगता है कि वह मेरा रेप करना चाहते थे

गवाही के दौरान विटनेस टेबल पर बैठीं ब्लेसी फोर्ड कई बार नर्वस हुईं. लेकिन वे बीच-बीच में अपने वकील से सलाह लेती हुई भी दिखीं. उन्होंने कहा, 'कवाना और उनका एक दोस्त मार्क जज 1982 की उस रात पार्टी के दौरान शराब पिए हुए थे. दोनों ने मुझे बेडरूम में खींच लिया. ब्रेट और मार्क ने बेडरूम का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद मुझे बेड पर धकेल दिया गया और ब्रेट ने जबर्दस्ती करनी शुरू की. मदद के लिए मैं चिल्लाना चाहती थीं. जब मैंने ऐसा किया तो ब्रेट ने अपने हाथ मेरे मुंह पर रख दिए ताकि मैं शोर न कर सकूं. उसके बाद मेरे लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. मैंने सोचा कि इस तरह तो ब्रेट मुझे मार डालेगा.' ब्लेसी ने कहा कि उसे यह अच्छी तरह याद है कि ब्रेट और मार्क ठहाके मार कर हंस रहे थे. वे मेरी हालत पर मजे ले रहे थे. ब्लेसी फोर्ड ने कहा कि जब जज बेड पर कूदा तो वह दोनों को धक्का देकर वहां से भाग निकली. लेकिन मुझे इस बात का यकीन है कि ब्रेट कवाना मेरा रेप करना चाहते थे.

सेनेट कमिटी में शामिल डेमोक्रैट सेनेटरों ने ब्लेसी फोर्ड के आगे आने और उनकी हिम्मत की तारीफ की. वहीं, रिपब्लिकन सेनेटरों ने विपक्षी पार्टी पर नामांकन प्रक्रिया को नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव तक टालने की कोशिश का आरोप लगाया.

Advertisement

मेरे आरोप में राजनीति नहीं

ब्लेसी फोर्ड ने यह भी कहा है कि मेरा कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. जो ऐसा कह रहे हैं, वह मुझे नहीं जानते हैं. मैं बहुत ही आत्मनिर्भर शख्स हूं और मैं किसी के हाथ की कठपुतली नहीं हूं.

ट्रंप बोले, मैं फैसला बदलने के लिए तैयार

रिपब्लिकन नेता और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रेट कवाना का समर्थन किया है, लेकिन यह भी कहा है कि वे सुनवाई को देखेंगे और वे अपना फैसला भी बदल सकते हैं. वाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि राष्ट्रपति ने इस मामले में सेनेट कमिटी में हुई सुनवाई को न्यू यॉर्क से वॉशिंगटन आते समय एयर फोर्स वन विमान में देखा है.

अन्य महिलाएं भी लगा चुकी हैं कवाना पर आरोप

कवाना के ऊपर कुछ साल पहले येल यूनिवर्सिटी की पार्टी के दौरान डेबोरा रामीरेज नाम की क्लासमेट के साथ भी गलत बर्ताव करने का आरोप लगा था. जूली स्वेतनिक नाम की एक अन्य महिला ने भी कवाना पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. जूली के मुताबिक कवाना जब किशोर थे, तब उन्होंने ऐसा किया था.

Advertisement
Advertisement