अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को फोन पर पीएम नरेंद्र मोदी को विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत पर बधाई दी है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये तीसरा मौका था जब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से फोन पर बात की. इससे पहले भी कभी मोदी तो कभी ट्रंप एक-दूसरे को फोन कर बधाई देते रहे हैं.
भारत में पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी ने 4 राज्यों में अपनी सरकार का गठन किया है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी को जीत का श्रेय देते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी को जीत का बधाई देने नहीं भूले.
डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और भारतीय समुदाय की सार्वजनिक तौर पर प्रशंसा कर चुके हैं. इससे पहले भी दोनों नेताओं ने फोन पर एक दूसरे से बातचीत की है.
ट्रंप को दी जीत की बधाई
पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर फोन कर बधाई दी थी. ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को शिकस्त दी. पीएम मोदी ने अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी 9 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने पर ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी थी. दोनों नेताओं ने अपनी बातचीत के दौरान भारत-अमेरिकी के बीच द्विपक्षीय साझीदारी बढ़ाने पर जोर दिया था.
ये भी पढ़ें: मोदी से बोले ट्रंप- भारत हमारा सच्चा दोस्त और पार्टनर, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे
मोदी से मजबूत रिश्तों की बात
दोनों नेताओं के बीच दूसरी बातचीत ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के चार दिन बाद हुई. राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के फोन कर दोनों देशों के बीच व्यापारिक, रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ साझा कदम बढ़ाने की बात कही थी. दोनों नेताओं की बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता है और दोनों देश सभी वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना करने के लिए तैयार हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप को भारतीय समुदाय का भारी समर्थन मिला था. भारतीय समुदाय को रिझाने के लिए रिपल्बिकन पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था. ट्रंप अपने चुनाव प्रचार के दौरान एक वीडियो में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार की तर्ज पर 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' कहते हुए भी दिखे थे.