scorecardresearch
 

ट्रंप परिवार की सुरक्षा में लगी खुफिया सेवा के 1.25 करोड़ के बिल पर विवाद

सीबीएस न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट में ये जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये पूरा भुगतान सरकारी धन से किया जा रहा है. इस हफ्ते एरिक ट्रंप की डबलिन यात्रा से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक उनकी यात्रा के लिए लिमोजीन पर 4,029 डालर और उनकी हिफाजत में लगे खुफिया विभाग के एजेंटों के होटल में टिकने पर 11,261 डॉलर खर्च हुए हैं.

Advertisement
X
एरिक ट्रंप
एरिक ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिजनों की विदेश यात्राओं पर होने वाला सुरक्षा खर्च सवालों के घेरे में आ गया है. राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप की युनाइडेट किंगडम और आयरलैंड की यात्रा के साथ ही राष्ट्रपति के बेटों एरिक और डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की हिफाजत में लगे खुफिया सेवा के एजेंटों के अंतरराष्ट्रीय होटलों और किराए की कारों का बिल, इस साल की पहली जनवरी से अब तक 190,000 डॉलर तक पहुंच गया है.

सीबीएस न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट में ये जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये पूरा भुगतान सरकारी धन से किया जा रहा है. इस हफ्ते एरिक ट्रंप की डबलिन यात्रा से जुड़े दस्तावेजों के मुताबिक उनकी यात्रा के लिए लिमोजीन पर 4,029 डालर और उनकी हिफाजत में लगे खुफिया विभाग के एजेंटों के होटल में टिकने पर 11,261 डॉलर खर्च हुए हैं.

Advertisement

इस खर्च में खुफिया एजेंटों की हवाई यात्रा पर हुआ खर्च शामिल नहीं है जो परंपरागत रूप से उन स्थानों की सुरक्षा जांच के लिए पहले से यात्रा करते हैं जहां अति विशिष्ट हस्तियां जाने वाली होती हैं.

इसमें राष्ट्रपति के परिवार की सुरक्षा में लगे एजेंटों के वेतन पर हुआ खर्च भी शामिल नहीं है.

एरिक ट्रंप 2017 में अब तक पांच बार विदेश यात्रा पर जा चुके हैं. इसमें युनाइटेड किंगडम के साथ उरुग्वे और डोमिनिकन गणराज्य की यात्रा शामिल है, जहां वो अकेले गए थे और दुबई और वैंकुवर की यात्रा शामिल है जहां वो अपने भाई डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ गए थे. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भाइयों ने अपने परिवार के कारोबार के सिलसिले में ये यात्राएं कीं हैं.

सदन की निगरानी एवं सरकार सुधार समिति के वरिष्ठ सदस्य मेरीलैंड के डेमोक्रेट सांसद एलिजाह कमिंग्स ने कहा, 'ट्रंप परिवार का अपने पारिवारिक कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लगातार विदेश की यात्रा पर जाना करदाताओं के डॉलर के बेतहाशा खर्च की वजह बन रहा है.'

सरकार के जवाबदेही कार्यालय ने एक ऐसी रिपोर्ट पर काम शुरू कर दिया है. जो देखेगी कि ट्रंप परिवार की यात्राओं की सरकारी खजाने को क्या कीमत चुकानी पड़ी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement