scorecardresearch
 

'तेल की कीमत कम करे सऊदी अरब... अमेरिकी निवेश को 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाए', दावोस में बोले ट्रंप

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अगर तेल की कीमतें कम हो जाती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'अगर कीमतें कम हो जाती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. मैं मांग करूंगा कि ब्याज दरें तुरंत कम की जाएं. पूरी दुनिया में उन्हें कम किया जाना चाहिए.'

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में अपील करते हुए कहा कि सऊदी अरब तेल की कीमतें कम करे
डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में अपील करते हुए कहा कि सऊदी अरब तेल की कीमतें कम करे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित किया. उन्होंने सऊदी अरब से तेल की कीमत में कटौती करने और अमेरिका में निवेश को एक ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने की अपील की.

Advertisement

ट्रंप ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, 'मैंने ग्रीन न्यू डील को खत्म कर दिया. मैं इसे ग्रीन न्यू स्कैम कहता हूं, मैं एकतरफा पेरिस जलवायु समझौते से हट गया और महंगे इलेक्ट्रिक वाहन के मैंडेट को समाप्त कर दिया. अमेरिका के पास धरती पर किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक मात्रा में तेल और गैस है, और हम इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं. मैं सऊदी अरब और OPEC से तेल की कीमत कम करने के लिए भी कहने जा रहा हूं, आपको इसे कम करना होगा.'

'तेल की कीमतें कम होने से रुक जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध'

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अगर तेल की कीमतें कम हो जाती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'अगर कीमतें कम हो जाती हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. मैं मांग करूंगा कि ब्याज दरें तुरंत कम की जाएं. पूरी दुनिया में उन्हें कम किया जाना चाहिए.'

Advertisement

अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा सऊदी अरब

ट्रंप की यह टिप्पणी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की उस घोषणा के कुछ घंटों बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश अगले चार वर्षों में अमेरिका में 600 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करना चाहता है. क्राउन प्रिंस की यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद आई है.

'अमेरिका में बनाएं अपना प्रोडक्ट नहीं तो टैरिफ दें'

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने दुनियाभर के कारोबारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि वे अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस को अमेरिका में लाएं, अन्यथा टैरिफ बढ़ोतरी का सामना करने के लिए तैयार रहें.

ट्रंप ने कहा, 'दुनिया के हर बिजनेस के लिए मेरा मैसेज बहुत सरल है. आइए और अपना प्रोडक्ट अमेरिका में बनाइए और हम आपको दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे कम टैक्स की सुविधा देंगे.'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि व्यवसाय यह चुनने के लिए स्वतंत्र हैं कि वे अपना प्रोडक्ट कहां बनाते हैं, लेकिन अमेरिका में उत्पादन से बाहर निकलने के वित्तीय परिणाम होंगे. अगर आप अपना प्रोडक्ट अमेरिका में नहीं बनाते हैं, तो आपको टैरिफ का भुगतान करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement