scorecardresearch
 

इन वजहों से भारत के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे ट्रंप

गणतंत्र दिवस पर हर साल भारत किसी न किसी बड़े राष्ट्राध्यक्ष को परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल करता है. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति को न्योता दिया गया था लेकिन उनका प्लान बदल गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फाइल फोटो (रॉयटर्स)
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की फाइल फोटो (रॉयटर्स)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी व्यस्तताओं के चलते अगले साल भारत की गणतंत्र दिवस परेड में भाग नहीं ले पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी ने पिछले साल वॉशिंगटन में वार्ता के दौरान ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने जुलाई में कहा था कि ट्रंप को भारत आने का न्योता मिला है लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. मोदी के न्योते पर ट्रंप के फैसले के बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने सोमवार का कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप 26 जनवरी 2019 को भारत की गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण पाकर सम्मानित महसूस करते हैं लेकिन वह व्यस्त कार्यक्रमों के कारण इसमें भाग नहीं ले पाएंगे.’

Advertisement

ऐसा बताया जा रहा है कि जब भारत गणतंत्र दिवस मनाएगा उसी समय ट्रंप अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों को संबोधित कर सकते हैं. आम तौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में यह संबोधन होता है. प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति और मोदी के बीच निजी घनिष्ठ संबंध हैं और ट्रंप भारत-अमेरिका रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

प्रवक्ता ने कहा, ‘राष्ट्रपति की दो बैठकों और फोन पर कई बार बातचीत के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से निजी घनिष्ठता बनी और वह अमेरिका-भारत कूटनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति जल्द से जल्द एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की उम्मीद करते हैं.’ मोदी और ट्रंप के 30 नवंबर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम है. दोनों नेताओं के वहां मुलाकात करने और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने की संभावना है.

भारत हर साल अपने गणतंत्र दिवस समारोह में विश्व नेताओं को बुलाता है. साल 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर वह उनकी दूसरी यात्रा थी. इस साल दस आसियान देशों के नेताओं ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया था.

Advertisement
Advertisement