scorecardresearch
 

अमेरिका में होगी बड़ी छंटनी! कैबिनेट मीटिंग में फैसला, एजेंसियों को प्लान सबमिट करने का आदेश

कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक ली ज़ेल्डिन अपने 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों में से 65 फीसदी तक की कटौती करने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
X
अमेरिका में होगी छंटनी! (तस्वीर: रॉयटर्स)
अमेरिका में होगी छंटनी! (तस्वीर: रॉयटर्स)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन ने बुधवार को संघीय एजेंसियों को संघीय कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी करने का आदेश दिया है. एलॉन मस्क ने ट्रंप की पहली कैबिनेट बैठक में खर्च में और अधिक कटौती करने का संकल्प लिया. प्रशासन के नए ज्ञापन में एजेंसियों को 13 मार्च तक संघीय कर्मचारियों की तादाद में कमी करने का प्लान सबमिट करने का निर्देश दिया गया है, जो पहले से ही मस्क की छंटनी और कार्यक्रम में कटौती की लहर से जूझ रहे हैं. बता दें कि इसमें इस बात का जिक्र नहीं है कि छंटनी की तादाद क्या होगी. 

Advertisement

व्हाइट हाउस के बजट निदेशक रसेल वॉट और कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के कार्यकारी प्रमुख चार्ल्स एजेल की साइन के साथ के जारी किया गया ज्ञापन कटौती करने के ट्रंप और मस्क के कैंपेन में एक बड़ी बढ़ोतरी की तरफ इशारा करता है.

किन कर्मचारियों की होगी छंटनी?

अब तक अस्थायी कर्मचारियों कर्मचारियों की छंटनी हो रही है, जिनके पास अपनी वर्तमान भूमिकाओं में कम टेन्योर है और उन्हें कम जॉब प्रोटेक्शन मिली है. अगले दौर में अनुभवी सिविल सेवकों के बहुत बड़े ग्रुप को टारगेट किया जाएगा. 

कैबिनेट मीटिंग में ट्रंप ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक ली ज़ेल्डिन अपने 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों में से 65 फीसदी तक की कटौती करने की योजना बना रहे हैं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को इंटीरियर डिपार्टमेंट के एक सूत्र ने बताया कि यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ़ सर्विस और ब्यूरो ऑफ़ इंडियन अफेयर्स को 10 फीसदी से 40 फीसदी तक कर्मचारियों की संख्या में कटौती के लिए तैयार रहना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका से खनिज सौदे पर यूक्रेन तैयार, डील पर मुहर लगाने US जाएंगे जेलेंस्की... युद्ध समाप्त करने की वार्ता के बीच बड़ा फैसला

ट्रंप सरकार के बाद काफी लोगों की गई जॉब

ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से देश के 2.3 मिलियन सिविलियन संघीय कर्मचारियों में से करीब एक लाख लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है या उन्हें खरीद लिया गया है. ट्रंप ने अरबपति मस्क को कैबिनेट मीटिंग में बुलाकर कॉस्ट-कटिंग कैंपेन के लिए समर्थन दिया और उन्हें अपने सरकारी दक्षता विभाग के काम के बारे में बोलने के लिए कहा.

कैबिनेट सचिवों की मौजूदगी में, टेस्ला और SpaceX के सीईओ मस्क ने यकीन जताया कि वे इस साल 6.7 ट्रिलियन डॉलर के बजट में 1 ट्रिलियन डॉलर की कटौती कर सकते हैं. यह बेहद महत्वाकांक्षी टारगेट संभवतः सरकारी कार्यक्रमों में व्यवधान पैदा करेगा.

मस्क ने कहा, "इस तरह के भारी खर्च में कटौती के बिना देश दिवालिया हो जाएगा." 

यह भी पढ़ें: ना नौकरी गई, ना वीजा संकट, फिर भी छोड़ा अमेरिका! भारतीय शख्स ने बताई वापसी की असली वजह

ट्रंप ने क्या कहा?

कुछ कैबिनेट सचिव वीकेंड में आश्चर्यचकित रह गए, जब संघीय कर्मचारियों को एक ईमेल मिला जिसमें उन्हें हफ्ते की अपनी उपलब्धियों को सूचीबद्ध करने को कहा गया. मस्क ने कहा कि अगर इसे अनदेखा किया गया तो बर्खास्तगी होगी. 

Advertisement

कुछ एजेंसियों ने कर्मचारियों को निर्देश को अनदेखा करने के लिए कहा, जिससे कई दिनों तक भ्रम की स्थिति बनी रही.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने कैबिनेट मीटिंग में कहा कि उनका ईमेल यह पता लगाने की कोशिश थी कि क्या सरकार का वेतन वास्तविक कर्मचारियों को जा रहा है. उन्होंने बिना कोई सबूत दिए कहा, "हमें लगता है कि सरकार के वेतन पर काम करने वाले कई लोग मर चुके हैं."

 
Live TV

Advertisement
Advertisement