व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ तीखी बहस के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने रूस के खिलाफ यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोक दी है.
यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यूक्रेन को रोकी गई यह सैन्य मदद तब तक बहाल नहीं जाएगी, जब तक राष्ट्रपति ट्रंप को यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं.
अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि अमेरिका सैन्य मदद रोककर इसकी समीक्षा कर रहा है. अमेरिका के इस कदम को ट्रंप के साथ उनकी बहस का नतीजा बताया जा रहा है. बता दें कि इससे एक अरब डॉलर के हथियार और गोला-बारूद संबंधी मदद पर असर पड़ेगा.
वहीं, जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन को सिक्योरिटी गांरटी चाहिए. इससे पहले जेलेंस्की ने कहा था कि जिस तरह के हालात हैं, उससे लगता नहीं है कि यह युद्ध जल्द खत्म होगा. इस पर ट्रंप ने जेलेंस्की पर पलटवार करते हुए उसे बहुत ही खराब बयान बताते हुए इसकी निंदा की है.
अब क्या करेंगे राष्ट्रपति जेलेंस्की?
अमेरिका की ओर से यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद रोकने से राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को झटका लगा है. ऐसे में अब उनकी उम्मीद पूरी तरह से यूरोप पर टिकी है. यूरोप युद्ध में यूक्रेन की मदद जारी रखने की प्रतिबद्धता जता चुका है. ब्रिटेन की अगुवाई में लंदन में हुई यूरोपीय देशों की इमरजेंसी बैठक में एक सुर में यूक्रेन की मदद की बात कही गई.
बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति की तीखी बहस के बाद वह अमेरिका से सीधे ब्रिटेन पहुंचे थे, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया था. यूक्रेन के समर्थन में ब्रिटेन में यूरोपीय नेताओ की इमरजेंसी बैठक हुई थी.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने रविवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी. यूरोपीय नेताओं के इस शिखर सम्मेलन में स्टार्मर ने यूरोप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और यूक्रेन को समर्थन का आश्वासन दिया. इस सम्मेलन का उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस के कारण पैदा हुए हालात का समाधान निकालना था.
ब्रिटिश पीएम ने कहा धा कि यूरोपीय नेताओं के बीच यूक्रेन में शांति बहाली को लेकर पीस प्लान पर सहमति बनी है, जिसे अमेरिका के समक्ष पेश किया जाएगा. ईयू नेताओं के बीच सहमति बनी कि यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च बढ़ाना होगा.