scorecardresearch
 

ट्रंप ने एक्सॉनमोबिल कंपनी के CEO रेक्स टिलरसन को चुना विदेश मंत्री

ट्रंप ने सप्ताहांत में टिलरसन की प्रशंसा की थी. ट्रंप ने कहा था, वह एक कारोबारी कार्यकारी से कहीं बढ़ कर हैं. वह एक विश्वस्तरीय हस्ती हैं. वह मेरे हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी कंपनी के प्रभारी हैं.

Advertisement
X
रेक्स टिलरसन
रेक्स टिलरसन

Advertisement

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के विदेश मंत्री के तौर पर एक्सॉनमोबिल के सीईओ रेक्स टिलरसन को चुना है. अमेरिकी मीडिया ने ऐसे समय में यह जानकारी दी जब रेक्स के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संबंधों के कारण उनके चयन की पुष्टि की संभावनाओं के जटिल होने की आशंका को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

द वॉल स्ट्रीट जनरल ने सत्ता हस्तांतरण दल के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि ट्रंप ने टिलरसन को शीर्ष राजनयिक के रूप में चुना है. समाचार पत्र ने कहा कि टिलरसन दिग्गज प्रमुख कार्यकारी हैं जिनका विदेशों में भी व्यापक कारोबार है लेकिन विदेशी नेताओं से उनके संबंध उनके नाम की पुष्टि की संभावनाओं को जटिल बना सकते हैं. यदि इस बात की पुष्टि हो जाती है तो जॉन केरी के जाने के बाद टिलरसेन विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

Advertisement

ट्रंप ने सप्ताहांत में टिलरसन की प्रशंसा की थी. ट्रंप ने कहा था, वह एक कारोबारी कार्यकारी से कहीं बढ़ कर हैं. वह एक विश्वस्तरीय हस्ती हैं. वह मेरे हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी कंपनी के प्रभारी हैं. ट्रंप ने कहा, मेरे लिए एक बड़ा फायदा यह है कि वह कई दिग्गजों को जानते हैं और वे उन्हें अच्छी तरह जानते हैं. वह रूस में बड़े सौदे करते हैं. वह ये बड़े सौदे कंपनी के लिए करते हैं. वह यह कंपनी के लिए करते हैं, अपने लिए नहीं. डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने अब तक टिलरसन को विदेश मंत्री बनाए जाने का विरोध किया है जिसके मद्देनजर टिलरसन को लेकर सीनेट की पुष्टि आसान नहीं होगी.

सीनेट में कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके संबंधों को लेकर चिंतित हैं. रोमनी के अलावा सीनेट की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख बॉब कोर्कर और पूर्व सीआईए महानिदेशक (सेवानिवृत्त) डेविड पेट्रायस भी इस पद के दावेदार बताए जा रहे हैं. ट्रंप के निकटतम मित्रों में शामिल एवं न्यूयार्क के पूर्व मेयर रडी जुलियानी ने ट्रंप प्रशासन में किसी भी पद पर विचार के लिए अपना नाम वापस ले लिया था. उनके भी विदेश मंत्री की दौड़ में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। टिलरसन को नामित किए जाने का पहले ही कई अमेरिकी सीनेटर खुलकर विरोध कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement