scorecardresearch
 

ट्रंप की टीम में एक और भारतीय शामिल, एफसीसी के अध्यक्ष होंगे अजित पई

अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पई ने कहा कि मैं इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी नई टीम के साथ मिलकर सभी अमेरिकीयों के लिए डिजिटल के इस दौर में नए आयाम लाने की कोशिश करुंगा.

Advertisement
X
अजित वर्धराज पई
अजित वर्धराज पई

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में भारतीय मूल के अजित वर्धराज पई को जगह दी है. ट्रंप ने अजित को नई नेट न्यूट्रेलिटी नीति के लिए संघीय संचार आयोग (एफसीसी) का अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही अब वह ट्रंप के टीम में चौथे भारतीय हो गए हैं.

अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पई ने कहा कि मैं इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का बेहद आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपनी नई टीम के साथ मिलकर सभी अमेरिकीयों के लिए डिजिटल के इस दौर में नए आयाम लाने की कोशिश करुंगा.

संघीय संचार आयोग के कमिश्नर मिगन क्लाईबर्न ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हम साथ मिलकर लोगों की भलाई, सेफ्टी के लिए काम करेंगे. वहीं रिपब्लिकन सेनेटर जेरी मोरन ने कहा कि पई आयोग को लीड करने के लिए बेहतरीन हैं, वह लोगों की भलाई में काम करने के लिए बिल्कुल सही हैं.

Advertisement

पई से पहले ट्रंप की टीम में निक्की हेली, सीमा वर्मा, प्रीत बहारा शामिल हैं. संघीय संचार आयोग अमेरिका की एक स्वतंत्र एजेंसी है जो कि अमेरिकी सरकार के अंतर्गत रेडियो, टेलीविज़न, सैटेलाइट और केबल का काम देखती है.

Advertisement
Advertisement