अमेरिके के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की कोशिशों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई. ट्रंप ने कहा कि इन चर्चाओं के आधार पर इस भयंकर युद्ध के समाप्त होने की बहुत संभावना है. पुतिन ने भी ट्रंप को एक मैसेज में युद्धविराम प्रस्ताव पर दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावना जताई गई. क्रेमलिन ने इस बात के प्रति "सतर्कता" के साथ "उम्मीद" जताई कि एक समझौता हो सकता है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि हजारों यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना द्वारा पूरी तरह से घेर लिए गए हैं और बहुत कमजोर स्थिति में हैं. उन्होंने पुतिन से अपील की कि इन सैनिकों की जान बख्श दी जाए. यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने रूस और यूक्रेन के बीच 30-दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है.
यह भी पढ़ें: पुतिन ने PM मोदी, डोनाल्ड ट्रंप सहित इन वैश्विक नेताओं को कहा शुक्रिया, यूक्रेन संग युद्धविराम पर जताई सहमति!
जेलेंस्की भी कर चुके हैं प्रस्ताव को मंजूर
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की इस प्रस्ताव को स्वीकार कर चुके हैं, जबकि पुतिन ने सैद्धांतिक रूप से इसे मान लिया है. क्रेमलिन ने गुरुवार को सौदे को लेकर अपनी सहमति दी, लेकिन पुतिन ने जोर दिया कि युद्धविराम की शर्तें अभी तय नहीं हुई हैं.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, "खुद विचार सही है और हम इसे निश्चित रूप से समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा की जानी चाहिए, और मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों के साथ इसके बारे में बात करनी चाहिए."
इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश 30 दिनों के युद्धविराम के लिए तैयार है, जिसे एक दीर्घकालिक शांति योजना तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं युद्धविराम को लेकर बहुत गंभीर हूं और मेरे लिए युद्ध का अंत करना महत्वपूर्ण है."
रूस पर मामले को लंबा खींचने का आरोप
जेलेंस्की ने शुक्रवार को यह भी कहा कि रूस युद्धविराम की शर्तें "मुश्किल और इसे लंबा खींचने" की कोशिश कर रहा है. इससे पहले इस सप्ताह, अमेरिका ने सऊदी अरब के जेद्दा में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ आठ घंटे से अधिक की बातचीत की थी. चर्चा के बाद, यूक्रेन ने युद्धविराम को स्वीकार कर लिया, और अमेरिका ने यूक्रेन के साथ मिलिट्री सपोर्ट और इंटेलिजेंस सपोर्ट को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
पिछले कुछ हफ्तों में, अमेरिकी अधिकारियों ने रूसी प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की है ताकि युद्ध समाप्त करने पर चर्चा की जा सके. ट्रंप-पुतिन के बीच हालिया मैसेजिंग से आने वाले समय में यूक्रेन में स्थायी युद्ध विराम की भी उम्मीद की जा सकती है.
'जंग खत्म करने का मौका...'
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन द्वारा 30 दिन के अंतरिम युद्धविराम के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद उन्हें रूस के साथ युद्ध खत्म होने की संभावना दिखाई दे रही है.
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "अभी, हमारे पास इस जंग को जल्दी से खत्म करने और शांति सुनिश्चित करने का अच्छा मौका है. हमारे यूरोपीय भागीदारों के साथ हमारे पास ठोस सुरक्षा समझौते हैं."
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकारों से बात करते हुए, ज़ेलेंस्की ने अमेरिका और अन्य सहयोगियों से मास्को पर दबाव बनाने का आग्रह किया और अपना विश्वास दोहराया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यथासंभव लंबे वक्त तक युद्ध विराम पर पहुंचने में देरी करेंगे.