scorecardresearch
 

ट्रंप-पुतिन के बीच 3 घंटे तक चली बातचीत, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर हुई चर्चा

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत यूक्रेन में युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव के कुछ दिनों बाद हुई है.

Advertisement
X
US President Donald Trump with Russian President Vladimir Putin. (File photo)
US President Donald Trump with Russian President Vladimir Putin. (File photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. यह बातचीत यूक्रेन में युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव के कुछ दिनों बाद हुई है. व्हाइट हाउस के अनुसार, यह कॉल शाम 7:30 बजे से शुरू हुई और करीब 3 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक दोनों नेताओं के बीच बात हुई. 

Advertisement

राष्ट्रपति के सहायक और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा, 'यह बातचीत अच्छी रही है.' 

जेलेंस्की सहमत लेकिन पुतिन पर सस्पेंस

बता दें कि पिछले हफ्ते, सऊदी अरब में विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नेतृत्व में हुई बातचीत के बाद यूक्रेनी अधिकारियों ने अमेरिकी प्रस्तावों पर सहमति जताई थी. हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को अभी भी संदेह है कि पुतिन शांति के लिए तैयार हैं या नहीं, क्योंकि रूसी सेना अभी भी यूक्रेन को निशाना बना रही है.

इस मुद्दे पर चर्चा जारी

गौरतलब है कि सोमवार को ट्रंप ने कहा था कि वह तीन साल के युद्ध के दौरान जब्त की गई भूमि और बिजली संयंत्रों पर चर्चा करेंगे.

व्हाइट हाउस ने जताई सकारात्मक उम्मीद

व्हाइट हाउस ने इस बातचीत को लेकर सकारात्मक उम्मीद जताई है, जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की पुतिन की मंशा को लेकर संदेह में हैं. यह कॉल ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेनी सैनिकों और टैंकों ने कथित तौर पर रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में हमला किया है. ट्रंप और पुतिन के बीच यह बातचीत यूक्रेन में शांति स्थापित करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है.

Advertisement

बीते दिन ट्रंप ने कही थी ये बात

US राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को कहा भी था कि रूस में स्थिति खराब है, और यूक्रेन में भी स्थिति खराब है. यूक्रेन में जो हो रहा है, वह अच्छा नहीं है, लेकिन हम देखेंगे कि क्या हम शांति समझौता, युद्धविराम और शांति स्थापित कर सकते हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे.

इसके अलावा पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि ट्रंप और पुतिन यूक्रेन में युद्ध पर चर्चा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका-रूस संबंधों के विकास के बारे में चर्चा करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं. ट्रंप ने कहा कि भूमि और बिजली स्टेशनों पर नियंत्रण जैसे मुद्दे एजेंडे में होंगे, जिन पर चर्चा की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement