अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और विवादों का पुराना नाता है. इस बार फिर ट्रंप महिलाओं को लेकर अश्लील कमेंट को लेकर विवादों में हैं. इस कमेंट को लेकर ट्रंप की फिर आलोचना हो रही है.
सोप ओपेरा के दौरान किया कमेंट
ट्रंप का ये विवादित बयान एक पुराने वीडियो से सामने आया है. इसमें वह महिलाओं के बारे में भद्दी और आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वर्ष 2005 में ट्रंप ने एक सोप ओपेरा में ये टिप्पणी की थी. इस रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद ट्रंप की खूब आलोचना हो रही है जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को माफी भी मांग ली.
'...तो महिलाएं किस, सेक्स के लिए होंगी राजी'
इस वीडियो में ट्रंप महिलाओं को किस करने और उनके साथ सेक्स करने के बारे में शेखी बघार रहे थे. मशहूर बिजनसमैन रहे ट्रंप ने कहा, जब आप स्टार होते हैं तो वे (महिलाएं) आपको सब कुछ करने देती हैं. ट्रंप ने यह बात एक टेलिविजन शो 'ऐक्सेस हॉलिवुड' के होस्ट बिली बश से निजी बातचीत में कही थी. हालांकि, यह बयान एक लाइव माइक्रोफोन में कैद हो गया. ट्रंप को एहसास नहीं था कि उनकी और शो होस्ट की यह बातचीत रिकॉर्ड हो रही है.
रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
ट्रंप ने तीसरी पत्नी मलानिया से शादी करने के कुछ महीनों बाद यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ट्रंप रिकॉर्डिंग में बता रहे थे कि एक लड़की को उन्होंने सेक्स के लिए मनाने की कोशिश की. ट्रंप ने कहा, 'मैंने उसके साथ सेक्स किया और वह महिला शादीशुदा थी. उसे कुछ फर्नीचर चाहिए था. मैं उसे फर्नीचर शॉपिंग के लिए ले गया. मैंने उससे कहा कि मैं उसे बताऊंगा कि अच्छा फर्नीचर कहां मिलता है.'
पहले भी विवादित कमेंट से हुई आलोचना
इसके बाद ट्रंप ने उसी शो में एक्ट्रेस एरियाना जकर को देखकर कहा कि उन्हें कुछ मिंट्स चाहिए. उन्होंने कहा, हो सकता है मैं उसे किस करने लग जाऊं क्योंकि मैं खूबसूरत लड़कियों को देखकर ही उनकी तरफ आकर्षित हो जाता हूं. यह आकर्षण एक चुंबक की तरह है. मैं किस करने के लिए बिल्कुल भी इंतजार नहीं कर पाऊंगा. ट्रंप यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर आप स्टार हैं तो वें (महिलाएं) आपको सब कुछ करने देती हैं, आप तब उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं.
ट्रंप ने मांगी माफी
2005 के इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रंप ने माफी मांगते हुए अपनी सफाई में कहा, 'यह हमारे बीच का एक हल्का-फुल्का मजाक था, यह एक निजी बातचीत थी जो सालों पहले हुई थी. बिल क्लिंटन ने तो इससे भी भद्दी टिप्पणी की थी. लेकिन अगर इससे कोई अपमानित महसूस कर रहा है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.'
फिर विरोधियों के निशाने पर ट्रंप
अक्सर ट्रंप अपने विवादित बयानों के लिए विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रंप फिर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश ने कहा, महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी के लिए कोई माफी काफी नहीं है. वह शादीशुदा महिलाओं पर हमला कर रहे है? इस तरह की टिप्पणी से हमारी पत्नियों और बेटियों के आत्मसम्मान को चोट पहुंची है. यह अमेरिका की भद्दी तस्वीर दुनिया के सामने पेश करता है.
हिलेरी से है मुकाबला
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है. इस चुनाव में ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन हैं. ट्रंप का यह विडियो ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच होने वाली दूसरी प्रेजिडेंशियल डिबेट से दो दिन पहले आया है. ट्रंप इससे पूर्व भी महिलाओं पर कई आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. अपने एक बयान में ट्रंप ने पूर्व मिस यूनिवर्स के वजन बढ़ने की आलोचना कर डाली थी.