ईरान ने इजरायल पर बड़ा अटैक कर दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्स के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागी हैं. इसी बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया इस समय नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. कुछ समय पहले, ईरान ने इजरायल पर 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और हम वैश्विक तबाही के पहले से कहीं अधिक करीब हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे पास एक गैर-मौजूद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति हैं, जिन्हें प्रभारी होना चाहिए, लेकिन वह सैन फ्रांसिस्को में धन उगाही वाले कार्यक्रमों में जा रहे हैं और ऐसे फोन का उपयोग करके फर्जी फोटो खिंचवा रहे हैं, जो कनेक्ट ही नहीं हैं. इस वक्त कोई भी प्रभारी नहीं है और यह भी साफ नहीं है कि कौन ज्यादा भ्रमित है जो बाइडेन या कमला हैरिस. क्योंकि दोनों को ही पता नहीं है कि क्या हो रहा है.
ट्रंप बोले- मेरे शासनकाल में चारों तरफ शांति थी
ट्रंप ने कहा कि जब मैं राष्ट्रपति था, तब ईरान के पास कोई पैसा नहीं था. अब उनके पास 300 बिलियन डॉलर हैं. मेरे प्रशासन के तहत हमारे पास मिडिल ईस्ट में कोई युद्ध नहीं हुआ था, यूरोप में कोई युद्ध नहीं था, और एशिया में सद्भाव था. कोई मुद्रास्फीति नहीं थी. कोई अफ़गानिस्तान आपदा नहीं थी. इसके बजाय चारों तरफ शांति थी. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अब युद्ध या युद्ध का खतरा हर जगह व्याप्त है और हमारे देश को दो अक्षम लोग चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये हमें तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर ले जा रहे हैं.
कमला हैरिस ने ईरान पर साधा निशाना
वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने ईरान को मिडिल ईस्ट में अस्थिरता पैदा करने वाली ताकत बताया है. कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका इजरायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. हैरिस ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कह सकती हूं कि ईरान मिडिल ईस्ट में एक अस्थिर, खतरनाक ताकत है. मैं हमेशा यह सुनिश्चित करूंगी कि इजरायल के पास ईरान और ईरान समर्थित आतंकवादी मिलिशिया के खिलाफ खुद का बचाव करने की क्षमता हो.
ईरान ने इजरायल पर दागीं 150 से ज्यादा मिसाइल
बता दें कि ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान ने 150 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.