अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के अमेरिकी चुनाव में रूसी दखल के आरोपों की रॉबर्ट मूलर से जांच को 'परेशान करने वाला दुनिया का सबसे महंगा अभियान' करार दिया है. ट्रंप ने कहा कि मूलर को अपनी जांच में रूस के खिलाफ कोई भी सबूत न मिलने के बाद वे दुनिया में आए अन्य कथित सनसनीखेज खुलासों की ओर मुड़ रहे हैं.
राष्ट्रपति न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी इस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि फारस की खाड़ी के दो देशों सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिनिधित्व कर रहे जार्ज नादर अगस्त, 2016 में राष्ट्रपति के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से मिले थे.
अखबार के मुताबिक नादर ने ट्रंप जूनियर से कहा था कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के शहजादे चुनाव में जीत के लिए उनके पिता की मदद के लिए इच्छुक हैं.
ट्रंप ने ट्वीट किया कि रूस और मेरे बारे में कुछ नहीं मिलने पर अब जांच शेष दुनिया की ओर मोड़ी जा रही है. बता दें कि रविवार को न्यूयॉर्क टाइम्स में राष्ट्रपति के वकील का एक इंटरव्यू छपा जिसमें उन्होंने यह बताया कि मूलर के कार्यालय ने उन्हें यह जानकारी दी है कि मामले में चल रही जांच 1 सितम्बर तक पूरी होगी.
The Witch Hunt finds no Collusion with Russia - so now they’re looking at the rest of the World. Oh’ great!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 20, 2018गौरतलब है कि इस मामले को लेकर राष्ट्रपति का पद संभालने के वक्त से ही डोनाल्ड ट्रंप घिरते रहे हैं.