scorecardresearch
 

चुनाव जीते तो Elon Musk का अमेरिकी सरकार में क्या होगा रोल? Donald Trump ने बताया

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव से पहले ही एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपने समर्थक एलन मस्क को लेकर कहा है कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो वह मस्क के नेतृत्व में एक सरकारी दक्षता आयोग का निर्माण करेंगे, जिसका काम आर्थिक मामलों आर्थिक मामलों की निगरानी करना होगा.

Advertisement
X
Donald Trump/ Elon Musk (File Photo)
Donald Trump/ Elon Musk (File Photo)

अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. चाहे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप का इंटरव्यू करना हो या फिर ट्रंप के पक्ष में सोशल मीडिया पोस्ट करना, मस्क कहीं पर भी ट्रंप को सपोर्ट करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के लिए एक बड़ा ऐलान किया है.

Advertisement

ट्रंप ने कहा है कि अगर वह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो मस्क की अध्यक्षता में एक सरकारी दक्षता आयोग (Government Efficiency Commission) बनाएंगे. रिपब्लिकन समर्थकों के मुताबिक ट्रंप कई हफ्तों से अपने सहयोगियों के साथ दक्षता आयोग को लेकर बात कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर इसके बारे में कुछ कहा है.

ये भी पढ़ें: X पर ट्रंप की हुई वापसी, लेकिन इंटरव्यू में आया टेक्निकल ग्लिच, एलॉन मस्क ने बताया DDOS attack

ट्रंप ने मस्क को बताया होशियार

एलन मस्क को लेकर ट्रंप ने कहा,'उन्होंने मुझे संपूर्ण समर्थन दिया है. वह अच्छे और होशियार व्यक्ति हैं. उन्हें पता है कि क्या करना है. अगर एलन मस्क के पास समय है तो वह इस काम को अच्छी तरह से अंजाम दे सकते हैं.'

मस्क भी इस काम के लिए तैयार

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि एलन मस्क इस आयोग का नेतृत्व करने के लिए सहमत हो गए हैं. फिलहाल ट्रंप ने यह नहीं बताया है कि यह आयोग किस तरह काम करेगा. ट्रंप का कहना है कि दक्षता आयोग का गठन होने के 6 महीने के अंदर 'धोखाधड़ी और अनुचित भुगतान' को खत्म करने की योजना डेवलप करेगा.

ये भी पढ़ें: 'बीते 8 महीने में दो बार मेरी हत्या की कोशिश हुई', ट्रंप पर हमले के बाद एलन मस्क ने किया दावा

आर्थिक मामलों पर नजर रखेगा आयोग

ट्रंप ने बताया कि दक्षता आयोग संघीय सरकार (Federal Government) का पूरा आर्थिक और उसके कामों का लेखा-परीक्षण करेगा. इसके साथ ही वह सुधारों के लिए सिफारिशें भी करेगा. मस्क ने भी एक पॉडकास्ट में इस बात को स्वीकार किया था. उन्होंने कहा था कि वह सरकार के साथ जुड़कर इस तरह का काम करना चाहेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement