scorecardresearch
 

ट्रंप ने कनाडाई PM को फिर कहा 'गवर्नर ट्रूडो', टेलीफोन पर पूछा- 'आपके देश में चुनाव क्यों नहीं हो रहे?'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई. इस दौरान ट्रंप ने ट्रूडो से सवाल किया कि कनाडा में चुनाव क्यों नहीं हो रहे? फिर उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में खुद अपने इस सवाल का जवाब भी बातया.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (L) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो. (AP Photo)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (L) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो. (AP Photo)

टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने ट्रूडो के साथ अपनी बातचीत को लेकर ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया. ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह सत्ता में बने रहने के लिए अपने देश में चुनाव नहीं होने दे रहे. 

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में लिखा, 'कनाडा के जस्टिन ट्रूडो ने मुझे यह पूछने के लिए कॉल किया कि टैरिफ के बारे में क्या किया जा सकता है. मैंने उन्हें बताया कि कनाडा और मैक्सिको की सीमाओं के माध्यम से आने वाले फेंटानिल (Fentanyl एक तरह का ड्रग्स है) से कई लोग मारे गए हैं, और किसी भी चीज ने मुझे आश्वस्त नहीं किया है कि यह बंद हो गया है. उन्होंने (ट्रूडो) कहा कि यह बेहतर हो गया है, लेकिन मैंने कहा, सिर्फ इतना काफी नहीं है. कॉल कुछ हद तक मैत्रीपूर्ण तरीके से समाप्त हुई.'

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का ऐतिहासिक भाषण, यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में पहल

ट्रंप ने अपने इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'वह मुझे यह बताने में असमर्थ थे कि कनाडा में चुनाव कब हो रहा है, जिससे मुझे उत्सुकता हुई कि वहां क्या हो रहा है? तब मुझे एहसास हुआ कि वह सत्ता में बने रहने के लिए इस मुद्दे (अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर) का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. शुभकामनाएं जस्टिन!' ट्रंप ने कनाडा के पीएम ट्रूडो से कहा कि उनकी सरकार की कमजोर बॉर्डर पॉलिसी के कारण ही कि भारी मात्रा में फेंटेानिल और अवैध अप्रवासी संयुक्त राज्य अमेरिका में आ रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप ने PM ​ट्रूडो को फिर कहा गवर्नर

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा, 'मैंने कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो को यह भी बताया कि उन्होंने अपनी कमजोर सीमा नीतियों के कारण बड़े पैमाने पर हमारे साथ समस्याएं पैदा की हैं, जिसने भारी मात्रा में फेंटानिल और अवैध एलियंस (अवैध अप्रवासी) को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने की अनुमति दी है. ये नीतियां कई लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं.' बता दें कि ट्रंप ने कुद दिन पहले ट्रूडो को प्रस्ताव दिया था कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना दें, जिसे कनाडाई पीएम ने खारिज कर दिया था. इसके बाद से ट्रंप कटाक्ष करते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री को गवर्नर ट्रूडो कहकर संबोधित करते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ WTO पहुंचा कनाडा, जस्टिन ट्रूडो बोले- जरूरत पड़ी तो...

ट्रंप के फैसले से छिड़ गया टैरिफ वॉर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है, जो 4 मार्च से प्रभावी हो गया. ट्रंप ने सभी चीनी आयात पर टैरिफ को 10 प्रतिशत से दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को इसकी पुष्टि की. हालांकि, ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर ऑटो टैरिफ पर एक महीने के लिए छूट दी है. इसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 25 फीसदी का जवाबी टैरिफ लगा दिया है. वहीं चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी सामानों पर 10 से 15 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का फैसला किया है और 25 अमेरिकी कंपनियों को प्रतिबंधित भी कर दिया है. मैक्सिको ने भी अमेरिका को जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement