scorecardresearch
 

ट्रंप की टेढ़ी नजर जेलेंस्की पर, अगर हटाए गए तो कौन संभालेगा सत्ता, ये हैं बड़े चेहरे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि जेलेंस्की को पद से हटाकर किसी नए चेहरे को सत्ता में बैठाया जाए. ऐसे में सवाल उठता है कि जेलेंस्की की जगह वे कौन से चेहरे हैं, जिन्हें यूक्रेन की बागडोर दी जाए.

Advertisement
X
दिमित्री कुलेबा, पेट्रो पेरोशेंको और विताली किम
दिमित्री कुलेबा, पेट्रो पेरोशेंको और विताली किम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सबसे बड़ा चुनावी वादा था कि वह सत्ता में आने पर रूस और यूक्रेन युद्ध तुरंत प्रभाव से रुकवा देंगे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि युद्ध रुकवाने से ज्यादा ट्रंप की मंशा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पद से हटाने की है. वह बीते कुछ दिनों से जेलेंस्की पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 

Advertisement

ट्रंप ने हाल ही में जेलेंस्की को तानाशाह बताते हुए कहा था कि यूक्रेन में जेलेंस्की की अप्रूवल रेटिंग तेजी से कम हुई है. उन्हें अब पद पर रहने का कोई हक नहीं है. ऐसे में ट्रंप चाहते हैं कि जेलेंस्की को पद से हटाकर किसी नए चेहरे को सत्ता में बैठाया जाए. ऐसे में सवाल उठता है कि जेलेंस्की की जगह वे कौन से चेहरे हैं, जिन्हें यूक्रेन की बागडोर दी जाए.

इनमें सबसे बड़ा नाम यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पेरोशेंको का है. पेराशंको को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. वह यूक्रेन के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं. वह 2014 से 2019 तक यूक्रेन के राष्ट्रपति रहे. उस समय अमेरिका में ट्रंप राष्ट्रपति थे. उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिसके बाद वह अगला चुनाव नहीं जीत पाए.

Advertisement

पेट्रो पेरोशेंको के बाद अगला नाम जो चर्चा में है. वह दिमित्रो कुलेबा का है. उन्हें वोलोदिमीर जेलेंस्की का उत्तराधिकारी माना जा रहा है. यूक्रेन के अगले राष्ट्रपति को लेकर जितने भी सर्वे हुए हैं, उनमें कुलेबा प्रमुखता से आगे रहे हैं. वह जेलेंस्की की सरकार में विदेश मंत्री रहे हैं. उनका 2023 में पाकिस्तान का दौरा बहुत चर्चा में रहा था जहां यूक्रेन और पाकिस्तान के बीच हथियारों को लेकर डील की बहुत चर्चा हुई थी. 

इसके अलावा तीसरे दावेदार विताली किम हैं. वह यूक्रेन के वह 2020 से मायकोलेव ऑब्लास्ट गवर्नर रह चुके हैं. वह यूक्रेन के बड़े कारोबारी भी हैं. 2022 में जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, तो किम ने माइकोलाइव की रक्षा में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उनके नेतृत्व में रूसी सेना के कई हमले असफल रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement