अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यूरोपीय संघ के सामानों पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे वैश्विक व्यापार युद्ध बढ़ने की आशंका तेज हो गई है. जबकि प्रमुख अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पहले से लगाए गए व्यापार अवरोधों का जवाब देंगे.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि अगर यूरोपीय संघ अगले महीने कुछ अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी शुल्क लगाने की अपनी योजना पर अमल करता है, तो वह अतिरिक्त जुर्माना लगाएंगे. वे हमसे जो भी शुल्क लेंगे, हम उनसे वसूलेंगे.
व्यापार जगत में निराशा
टैरिफ पर ज्यादा जोर देकर ट्रंप ने निवेशकों, उपभोक्ताओं और व्यापार जगत के विश्वास को हिलाकर रख दिया है और मंदी की आशंकाओं को बढ़ा दिया है. उन्होंने पड़ोसी देश को अपने में मिलाने की बार-बार धमकी देकर कनाडा के साथ संबंधों को भी खराब कर दिया है.
कनाडा ने क्या कहा?
अमेरिका को स्टील और एल्युमीनियम का सबसे बड़ा विदेशी आपूर्तिकर्ता कनाडा ने इन धातुओं के साथ-साथ कंप्यूटर, खेल उपकरण और अन्य उत्पादों पर 25 फीसदी जवाबी टैरिफ की घोषणा की है, जिनकी कुल कीमत 20 बिलियन डॉलर है. कनाडा ने ट्रंप के द्वारा टैरिफ के जवाब में पहले ही अमेरिकी वस्तुओं पर इतनी ही राशि का टैरिफ लगाया है.
कनाडा के वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने कहा, "जब हमारे प्रतिष्ठित स्टील और एल्युमीनियम उद्योगों को अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, तो हम चुपचाप नहीं बैठेंगे."
कनाडा के केंद्रीय बैंक ने भी आर्थिक उथल-पुथल की तैयारी के लिए ब्याज दरों में कटौती की है.
यह भी पढ़ें: 'जनता की राय के साथ धोखा...', परमाणु समझौते पर बातचीत के लिए खामेनेई ने ठुकराई ट्रंप की मांग
अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम उत्पादकों के लिए सुरक्षा बढ़ाने के ट्रंप के कदम से सभी आयातों पर 25 फीसदी का प्रभावी टैरिफ बहाल हो गया है और नट-बोल्ट से लेकर बुलडोजर ब्लेड और सोडा कैन तक सैकड़ों डाउनस्ट्रीम उत्पादों पर शुल्क लागू हो गया है.
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि ट्रंप तांबे पर भी व्यापार सुरक्षा लागू करेंगे.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वे में पाया गया कि 57 फीसदी अमेरिकी नागरिकों को लगता है कि ट्रंप अमेरिकी अर्थव्यवस्था को हिलाने की कोशिश में बहुत अनिश्चित हैं और 70 फीसदी अमेरिकियों को लगता है कि टैरिफ से खरीदारी ज्यादा महंगी हो जाएगी.