scorecardresearch
 

ट्रंप ने एक साल तक सरकारी कामकाज बंद करने की दी धमकी

अमेरिका में अवैध प्रवासियों का आना रोकने के लिए मेक्सिको सिटी बॉर्डर पर ट्रंप दीवार बनाने के लिए धन चाहते हैं. इसे वे दान के रूप में पूरा करना चाहते हैं. धन न मिलने पर उन्होंने शटडाउन की धमकी दी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो (रॉयटर्स)
फाइल फोटो (रॉयटर्स)

Advertisement

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिकी सरकार का कामकाज एक साल या उससे भी ज्यादा वक्त के लिए ठप रखने को तैयार हैं.

राष्ट्रपति मेक्सिको-अमेरिकी बॉर्डर पर दीवार बनाने के लिए अरबों डॉलर पाने की मांग से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसे लेकर जारी गतिरोध के कारण सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने से जुड़ा कानून पारित नहीं हो पा रहा है. इस कारण सरकारी कामकाज दो सप्ताह से ठप पड़ा है. ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने दो सप्ताह से जारी इस गतिरोध को खत्म करने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ बैठक में यह बात कही थी. ट्रंप ने कहा, ‘हां मैंने यह कहा. मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा लेकिन मैं तैयार हूं.’

ट्रंप के मुताबिक अमेरिका में अवैध प्रवासियों का आना रोकने के लिए मेक्सिको सिटी बॉर्डर पर दीवार बनाना जरूरी है. बैठक के बाद डेमोक्रेट्स ने मीडिया को राष्ट्रपति की ‘धमकी’ के बारे में बताया, उसके बाद व्हाइट हाउस के ‘रोज गार्डन’ में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘हां मैंने कहा. बिल्कुल मैंने ही कहा है.’ सरकारी बंदी को खत्म करने के लिहाज से व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने के बाद सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने राष्ट्रपति से कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार काम करे. वह इसपर तैयार नहीं हुए. बल्कि उन्होंने कहा कि वह सरकार को लंबे समय तक, महीनों तक या वर्षों तक ठप रखेंगे.’

Advertisement

बैठक में शामिल हुई सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी सरकार के काम शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया. पेलोसी ने कहा, ‘हम डेमोक्रेटिक पक्ष को पहचानते हैं कि हम वास्तव में इसका समाधान तब तक नहीं कर सकते जब तक हम सरकार को काम न करने दें और हमने यह राष्ट्रपति को साफ कर दिया है. अमेरिकी लोगों से नौकरियां वापस ली जा रही हैं.’

Advertisement
Advertisement