अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट की पहली बैठक की. इस दौरान उनसे जब ताइवान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. दरअसल मीडिया ने ट्रंप से सवाल किया था कि क्या उनकी सरकार चीन को ताइवान पर बलपूर्वक कब्ज़ा करने से रोकने के लिए कोई कदम उठाएगी? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं इस पर कभी टिप्पणी नहीं करता - मैं किसी भी चीज़ पर टिप्पणी नहीं करता, क्योंकि मैं कभी भी खुद को उस स्थिति में नहीं डालना चाहता."
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब चीन ने अमेरिकी सरकार पर ताइवान को लेकर अपने स्टैंड में "पूरी तरह पलटने" का आरोप लगाया है.
अमेरिका का बड़ा बदलाव
दरअसल अमेरिकी विदेश विभाग ने इस महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट से यह वाक्य हटा दिया था कि अमेरिका ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता. CNN के अनुसार, विदेश विभाग ने पिछले सप्ताह ताइवान के साथ अमेरिकी संबंधों पर अपनी ऑनलाइन फैक्ट शीट में "हम ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करते हैं" वाक्य को हटा दिया था. अमेरिका का यह बदलाव काफी लंबे समय बाद हुआ है.
यह भी पढ़ें: चीन ने अचानक ताइवान के करीब भेज दी सेना, जवाब में ताइपे ने उठाया बड़ा कदम
"वन चाइना पॉलिसी" के रूप में जानी जाने वाली नीति के तहत, अमेरिका पीपुल्स रिपब्लिक को चीन की एकमात्र वैध सरकार के रूप में मान्यता देता है. यह बीजिंग की उस स्थिति को भी स्वीकार करता है कि ताइवान चीन का हिस्सा है. लेकिन, अमेरिका ने कभी भी द्वीप पर संप्रभुता के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के दावे को स्वीकार नहीं किया है.
'हमारा फायदा नहीं उठा पाएगा चीन'
लेकिन, बुधवार को अपने बयान में ट्रंप ने बीजिंग पर नरम रूख अपनाते हुए कहा कि उनके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ "बहुत अच्छे संबंध" हैं. ट्रंप ने कहा, "हम चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखेंगे, लेकिन वे हमारा फायदा नहीं उठा पाएंगे."
चीन की सेना ने 12 फरवरी को उस समय अमेरिका पर ताइवान जलडमरूमध्य में खतरनाक हरकत करने का आरोप लगाया जब दो अमेरिका के दो नौसेना जहाजों ने अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग पार किया. पीएलए के पूर्वी थिएटर कमांड ने बुधवार को एक बयान में कहा, "अमेरिकी कार्रवाई गलत संदेश भेजती है और सुरक्षा जोखिम बढ़ाती है."
यह भी पढ़ें: 'चीन के साथ ताइवान के विलय को कोई नहीं रोक सकता', नए साल पर शी जिनपिंग का बड़ा बयान
अल जजीरा के अनुसार, अमेरिकी नौसैनिक जहाज नियमित रूप से 180 किमी चौड़े (111 मील) ताइवान जलडमरूमध्य के माध्यम से नेविगेशन का स्वतंत्र अभ्यास करते हैं, हालांकि उस सप्ताह की नौसेना गश्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में पदभार संभालने के बाद से अपनी तरह की पहली गश्त थी.