scorecardresearch
 

ट्रंप का ऐलान- छोड़ देंगे अरबों का बिजनेस, जानें कितने देशों में फैला है कारोबार

अमेरिका का राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा है कि वे 15 दिसंबर को न्यूयॉर्क में अपने बच्चों के साथ संवाददाता सम्मेलन करेंगे और अपने अरबों डॉलर के कारोबारी साम्राज्य से खुद को अलग कर लेंगे. ट्रंप का कहना है कि अब वे अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे ताकि अमेरिका को फिर से महान बनाया जा सके.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिका का राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा है कि वे 15 दिसंबर को न्यूयॉर्क में अपने बच्चों के साथ संवाददाता सम्मेलन करेंगे और अपने अरबों डॉलर के कारोबारी साम्राज्य से खुद को अलग कर लेंगे. ट्रंप का कहना है कि अब वे अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे ताकि अमेरिका को फिर से महान बनाया जा सके.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में वे हितों के टकराव से बचना चाहते हैं और पूरी तरह अमेरिका लोगों के लिए काम करने पर फोकस करना चाहते हैं. ट्रंप का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मेरे पास बड़ी जिम्मेदारी है और उसपर फोकस करने के लिए वे बिजनेस से पूरी तरह दूर हो रहे हैं. इस बारे में कानूनी दस्तावेज तैयार कराए जा रहे हैं.

Advertisement

25 देशों में काम करती हैं ट्रंप की कंपनियां!
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं जो कारोबारी हैं. ट्रंप का कारोबार 25 देशों में फैला हुआ है. डोनाल्‍ड ट्रंप की 144 कंपनियां हैं जिनमें से भारत में 16 कंपनियां हैं. एक रिव्यू में यह दावा किया गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार 25 देशों में संचालित होता है.

डोनाल्ड ट्रंप की द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन मैनेजमेंट, रियल एस्टेट, एंटरटेन्मेंट, हॉस्पिटेलिटी, रीटेल और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे सेक्टर्स में ऑपरेट करती है. रिव्यु के मुताबिक ट्रंप का कारोबार यूएई में किसी गॉल्फ कोर्स के मैनेजमेंट से लेकर इजराइल में शराब बेचने तक फैला हुआ है. साथ ही भारत में भी द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की 16 कंपनियां मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement